Advertisement
कंपनी बंद हुई तो खैर नहीं : चंपई
गम्हरिया : विधायक चंपई सोरेन बुधवार को टायो कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधियों से मिल कंपनी को यथावत चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन कंपनी को बंद करता है या कामगारों को नौकरी से हटाता है, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि कंपनी प्रबंधन एक सोची-समझी साजिश के तहत […]
गम्हरिया : विधायक चंपई सोरेन बुधवार को टायो कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधियों से मिल कंपनी को यथावत चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन कंपनी को बंद करता है या कामगारों को नौकरी से हटाता है, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि कंपनी प्रबंधन एक सोची-समझी साजिश के तहत कंपनी बंद करने के नाम पर कामगारों को निकालने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकती है, तो विस्थापितों के हित में भी कुछ सोचे.
एमडी से वार्ता कर निकालेंगे हल
श्री सोरेन ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधियों से वार्ता पूरी नहीं हो सकी. इसके लिए प्रतिनिधियों द्वारा समय मांगा गया. इसके बाद एमडी व अन्य अधिकारियों से वार्ता कर मामले पर हल निकालने का प्रयास किया जायेगा.
प्रबंधन व यूनियन है मुख्य जड़
उन्होंने बताया कि कंपनी की स्थिति है. उसका मुख्य कारण प्रबंधन व यहां संचालित यूनियन है. इसमें कामगारों का कोई दोष नहीं है. फिर इसकी सजा मजदूरों को क्यों दी जायेगी. मामले की जांच कर दोषियों को काम से निकालना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रबंधन व यूनियन ने कमीशन के चक्कर में पिछले साल तक कंपनी में बहाली करायी गयी है. अगर कंपनी घाटे में चल रही है, तो बहाली क्यों की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement