बिजली बोर्ड ने गुड़गांव की मेसर्स इर्स्ट इंडिया उद्योग को यह काम सौंपा है. बुधवार बिजली जीएम एसके सिंह ने घाटशिला विद्युत प्रमंडल में एजेंसी इर्स्ट इंडिया के साइट इंजीनियरों के साथ स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया. जीएम ने स्थायी रूप से अॉफिस खोलने अौर सर्वे का काम तुरंत शुरू करने का आदेश एजेंसी को दिया. घंटों चले निरीक्षण में बिजली जीएम के अलावा घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एस कुरैशी व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
1277 ट्रांसफॉमरों की क्षमता बढ़ायी जायेगी
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान भर में लोड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. 10 केवी अौर 16 केवी क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर के स्थान पर अब 25 केवी क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कुटीर योजना से ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा. बिजली बोर्ड ने गुड़गांव की मेसर्स इर्स्ट […]
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान भर में लोड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. 10 केवी अौर 16 केवी क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर के स्थान पर अब 25 केवी क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कुटीर योजना से ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा.
एक हजार ट्रांसफाॅर्मर वर्षों से खराब
काेल्हान के सुदूर ग्रामीण इलाकों में 10 अौर 16 केवीए क्षमता वाले एक हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर वर्षों से खराब पड़े हुए है. इन गांवों में समीप के दूसरे स्रोत से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इन ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत अब नहीं की जायेगी बल्कि 10 अौर 16 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 25 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement