Advertisement
भुजाली दिखा उत्पात मचाते चोरों को खदेड़ा
जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीडीह गांव में बीती रात भुजाली का खौफ दिखाकर चोरों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया. लेकिन ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद वे भुजाली छोड़ कर भागे. सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दो भुजाली जब्त की है. चोर पांच से छह की संख्या में थे. गांव […]
जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीडीह गांव में बीती रात भुजाली का खौफ दिखाकर चोरों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया. लेकिन ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद वे भुजाली छोड़ कर भागे. सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दो भुजाली जब्त की है. चोर पांच से छह की संख्या में थे. गांव में घुसने के पहले चोरों ने बिजली का तार काटकर अंधेरा कर दिया था.
चोर सबसे पहले हीरा सिंह के घर (लगभग सवा एक बजे) के पास पहुंचे और उनके घर की खिड़की का रॉड हटाने का प्रयास किया. लोगों के शोर मचाने पर भुजाली का भय दिखाते हुए वहां से भागे. इसके बाद 50 कदम की दूरी पर गोलगप्पा विक्रेता इंद्रजीत के घर की खिड़की से एक मोबाइल चुरा लिया. वहां से निकल कर संजीव कुमार और उससे सटे प्रह्लाद के किराना दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया. ताला तोड़ने की अावाज सुनकर आस-पास से जग गये और एकजुट होकर चोरों को खदेड़ा. भागने के क्रम में भुजाली छोड़कर चोर भाग निकले.
10 दिनों पूर्व भी हुई थी चोरी. रुगड़ीडीह में 10 दिन पूर्व अशोक राय के घर का ताला तोड़कर नकद समेत एक लाख रुपये की चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement