Advertisement
गीतांजलि बार में मिला तहखाना
जमशेदपुर: बिष्टुपुर एन रोड बाजार स्थित गीतांजलि बार की सोमवार को एसडीओ सूरज कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय व टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट (इनफोरसमेंट) सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से अौचक जांच की. जांच में बार के भीतर बिना अनुमति के एक बड़ा हाॅल (तहखाना) मिला. यहां कई टेबुल व कुर्सियां लगी हुई […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर एन रोड बाजार स्थित गीतांजलि बार की सोमवार को एसडीओ सूरज कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय व टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट (इनफोरसमेंट) सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से अौचक जांच की. जांच में बार के भीतर बिना अनुमति के एक बड़ा हाॅल (तहखाना) मिला. यहां कई टेबुल व कुर्सियां लगी हुई मिलीं. बार के बाहर बिना अनुमति शेड व अन्य निर्माण पाया गया. इसी तरह बार के पीछे व ऊपर भी अवैध निर्माण चिह्नित किया गया.
एसडीओ ने अतिक्रमण एक्ट के तहत बार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. होटल मालिक ने जुर्माना की राशि कम करने का अनुरोध किया. तब प्रशासन ने जुर्माना की राशि नहीं चुकाने पर बार से 50 हजार का शराब जब्त की चेतावनी दी. इसके बाद होटल प्रबंधन की ओर से 20 हजार रुपये जुर्माना भरा गया. एसडीओ ने होटल के अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी है.
भाग रहे तीन को खदेड़ कर पकड़ा
शक्ति होटल में छापेमारी के दौरान तीन युवक अचानक भागने लगे. पुलिस व टाटा स्टील क्यूआरटी के युवकों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. उनकी तलाशी में कुछ नहीं मिला.
भाग रहे युवकों में एक शक्ति होटल का स्टाफ था, जबकि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. वे शक्ति होटल में खाने-पीने पहुंचे थे. तीनों को बिष्टुपुर पुलिस को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement