जमशेदपुर: सोनारी, एयरपोर्ट रोड, क्रिश्चियन बस्ती के पास सफेद रंग की इंडिगो में हथियार के साथ जा रहे इस्ट ले आउट निवासी विजेंद्र यादव तथा खूंटाडीह बाबा अखाड़ा के पास रहने वाले पवन कर्मकार को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
विजेंद्र के पास से पुलिस को लोडेड देसी कट्टा, जबकि पवन के पास से 9 एमएम की तीन गोलियां मिली हैं.
दोनों को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने सफेद रंग की इंडिगो (जेएच05डी-0114) को भी जब्त कर लिया है.
डिवाइडर पर चढ़ा दी थी गाड़ी
पुलिस के अनुसार दोनों इंडिगो में सवार होकर एयरपोर्ट वाले रास्ते से जा रहे थे. अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ गयी, जहां से गाड़ी दोनों उतार नहीं पा रहे थे.
उसी समय मौके से गुजर रही पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंचा, तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा और तलाशी ली, तो उसके पास से हथियार मिले.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल सोनेट के पास हुई फायरिंग के मामले में दोनों संलिप्त थे. दोनों आरोपी इससे पूर्व भी हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं.