18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरएल कर्मी का श‍व पेड़ से लटकता मिला

मुसाबनी. आइआरएल के थ्री शॉफ्ट में सहायक लोको चालक था संजीव मेढ़िया नाला के पास एक वृक्ष से संदिग्ध हालत में झूलती मिली लाश मृतक के पैर जमीन पर थे, पैरों में हवाई चप्पल थी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप मुसाबनी : मुसाबनी के मेढ़िया निवासी आइआरएल कर्मी संजीव दास (40) की शनिवार की […]

मुसाबनी. आइआरएल के थ्री शॉफ्ट में सहायक लोको चालक था संजीव

मेढ़िया नाला के पास एक वृक्ष से संदिग्ध हालत में झूलती मिली लाश
मृतक के पैर जमीन पर थे, पैरों में हवाई चप्पल थी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मुसाबनी : मुसाबनी के मेढ़िया निवासी आइआरएल कर्मी संजीव दास (40) की शनिवार की सुबह मेढ़िया नाला के पास संदिग्ध हालत में एक करंज के पेड़ से झूलता शव बरामद किया गया. उसके दोनों पैर जमीन से सटे थे. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया. मृतक के परिजनों ने कहा कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. संजीव दास आइआरएल के थ्री शॉफ्ट में लोको चालक था. परिजनों के मुताबिक वह 27 मई की शाम आठ बजे घर से निकला था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा. पैर में चोट लगने के कारण वह 15 दिनों से ड्यूटी नहीं जा रहा था. पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतक के चचेरे भाई विजय कुमार दास और जीजा जीतेन सिंह और किंकर सिंह ने बताया कि संजीव दास की हत्या कर आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को रस्सी के सहारे पेड़ से शव लटका दिया गया. परिजनों ने कहा कि इस संबंध में डीएसपी से शिकायत की गयी है.
मामला संदिग्ध है. हरे रंग की रस्सी के सहारे झूलते शव के दोनों पैर जमीन पर थे. दोनों पैर में हवाई चप्पल थी. कंधे पर रखा गमछा जस का तस था. मामले की छानबीन जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. -अजीत कुमार विमल, डीएसपी, मुसाबनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें