23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीसी पहुंचे घाटशिला, संदेहवाली जमाबंदी की सावधानी से जांच का निर्देश

जमशेदपुर : एडीसी सुनील कुमार ने घाटशिला में एग्रिक्चर इनपुट सर्वे का निरीक्षण किया. साथ ही अंचल में जमाबंदी की जांच की. सीओ के साथ बैठक में एडीसी ने कहा कि अॉनलाइन जमीन का ब्योरा उपलब्ध होने के कारण जमाबंदी की जांच में सहूलियत मिलने की उम्मीद है. एडीसी ने किसी प्रकार व संदेहवाले जमाबंदी […]

जमशेदपुर : एडीसी सुनील कुमार ने घाटशिला में एग्रिक्चर इनपुट सर्वे का निरीक्षण किया. साथ ही अंचल में जमाबंदी की जांच की. सीओ के साथ बैठक में एडीसी ने कहा कि अॉनलाइन जमीन का ब्योरा उपलब्ध होने के कारण जमाबंदी की जांच में सहूलियत मिलने की उम्मीद है. एडीसी ने किसी प्रकार व संदेहवाले जमाबंदी की सावधानी से जांच करने का निर्देश दिया. वहीं एडीसी ने सूखाड़ के लिए मुआवजा रािश वितरण में तेजी लाने का आदेश दिया है.

पोटका में निरीक्षण
डीआरडीए निदेशक उमा महतो ने पोटका के जामदा अौर चांदपुर पंचायत में डोभा निर्माण अौर मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया.
बहरागोड़ा में जांच
एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने बहरागोड़ा के मटिहाना, खंडामौैदा में डोभा निर्माण अौर मनरेगा से बन रही योजनाओं का निरीक्षण किया.
गुड़ाबांधा में देखी योजनाएं
डीआरडीए निदेशक नीलम कुमारी ने नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा में डीआरडीए के वरीय कर्मचारी विजय कुमार ने बहरागोड़ा में डोभा निर्माण अौर मनरेगा से बन रहे योजनाओं का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें