Advertisement
टेल्को सबुज कल्याण संघ का चुनाव, मिथिलेश बने महासचिव अमित फाइनांस सचिव
जमशेदपुर : सबुज कल्याण संघ टेल्को (2016-18) का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. संघ के 867 सदस्यों में 461 लोगों ने मतदान किया. चुनाव पदाधिकारी सुबीर देवनाथ के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया. मिथिलेश घोष निर्विरोध महासचिव बने. वहीं, अमित बोस फाइनांस सेक्रेटरी चुने गये. नयी कार्यकारिणी सदस्यों में प्रदीप घोषाल, सुब्रतो गुहा, मिठ्ठू […]
जमशेदपुर : सबुज कल्याण संघ टेल्को (2016-18) का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. संघ के 867 सदस्यों में 461 लोगों ने मतदान किया. चुनाव पदाधिकारी सुबीर देवनाथ के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया. मिथिलेश घोष निर्विरोध महासचिव बने. वहीं, अमित बोस फाइनांस सेक्रेटरी चुने गये.
नयी कार्यकारिणी सदस्यों में प्रदीप घोषाल, सुब्रतो गुहा, मिठ्ठू बोस, सरोज राय, स्वपन सरकार, सोमेन जाना, जयदीप चटर्जी, सरोज मुखर्जी, शिव शंकर पालित, विपल्ब बनर्जी, जंयतो राय चौधरी शामिल हैं. सबुज कल्याण संघ के 13 पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें महासचिव-1, फाइनांस सचिव-1 व एग्जीक्यूटिव- 11 सदस्य के पद शामिल हैं. महासचिव पद व फाइनांस सचिव के पद पर पुन: मिथिलेश घोष व अमित बोस को निर्विरोध चुना गया. वहीं, 11 एग्जीक्यूटिव सदस्यों को चयन चुनाव के आधार पर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement