25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर अनुबंध के चल रहा है ट्रेनों में पेंट्रीकार

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का अनुबंध खत्म हो जाने के बावजूद हावड़ा से खुलने वाली गीतांजलि व अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार चल रहा है. हालांकि दपू रेलवे के नामित अधिकारी ने ट्रेवल फूड सेफ्टी कमीश्नर गार्डनरीच एवं उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) को इस मामले से सूचित […]

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का अनुबंध खत्म हो जाने के बावजूद हावड़ा से खुलने वाली गीतांजलि व अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार चल रहा है. हालांकि दपू रेलवे के नामित अधिकारी ने ट्रेवल फूड सेफ्टी कमीश्नर गार्डनरीच एवं उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) को इस मामले से सूचित कर दिया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के नामित अधिकारी डॉ एस सरेन ने कहा कि ट्रेनों के पेंट्रीकार संचालक का अनुबंध एक साल का होता है. अनुबंध खत्म होने से एक माह पहले खाद्य संरक्षा को आवेदन देना अनिवार्य होता है. आवेदन नहीं देने या देर से जमा करने की स्थिति में अनुबंध रद्द भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि पेंट्रीकार के खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पेंट्रीकार के खाद्य सामग्री के मानक की जांच होगी. इनमें खरा नहीं उतरने वाले संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. डॉ सरेन ने कहा कि ट्रेनों में अनाधिकृत खाद्य सामग्री विक्रेता पर शिकंजा कसा जायेगा. इसके लिये आरपीएफ और वाणिज्य टीम का गठन किया गया है. यह टीम ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडरों व हॉकरों पर कानूनी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें