जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हंगामेदार होगी. आरओ चुनाव में सत्ता पक्ष को मिली हार से विपक्ष के हौसले बुलंद है. ऐसे में विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला.
आज सुबह नौ बजे से आयोजित कमेटी मीटिंग में सीएमजी (सेट्रल मेंटिनेस ग्रुप), टीएमएच में मरीजों काे दवा नहीं मिलने, कई डिपार्टमेंटों में प्रस्तावित छंटनी, एलटीसी समझौता, कर्मचारी पुत्रों की बहाली, एनएस जैसे मामलों पर यूनियन के शीर्ष नेतृत्व को विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा. एजेंडा के अलावा अन्य मुद्दों के भी चर्चा के लिए कमेटी मीटिंग में नहीं उठाने देने जैसे मसले पर हंगामे की संभावना है. सत्ता पक्ष की ओर से कमेटी मीटिंग विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयारी की गयी है.
कर्मचारी पुत्रों की बहाली का उठेगा मामला. टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्ष के नेता आरसी झा ने कमेटी मीटिंग में एनएस वन से एन थ्री के कर्मचारियों को योग्यता के अाधार पर एनएस फोर में अपग्रेडेशन (नये जॉब फॉर जॉब स्कीम की भांति) लंबित एलटीसी समझौता, कर्मचारी पुत्रों की बहाली, कोक प्लांट का लंबित इंसेटिव बोनस समझौता पर बोलने की अनुमति देने के लिए यूनियन महामंत्री बीके डिंडा से पत्राचार किया है. इसके अलावा कई कमेटी मेंबरों ने कमेटी मीटिंग में बात रखने की इच्छा व्यक्त की है और भी कई लोग बोलना चाहते हैं.