17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-33 पर स्लैग व्यवसायी बना निशाना, गोली मार 10 लाख लूटे

जमशेदपुर: टाटा स्टील के स्लैग व्यवसायी मुकेश प्रसाद को गोली मारकर चार अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी दो बाइक पर सवार थे और सभी ने मंकी कैप पहन रखे थे. मुकेश बोलेरो से अपने पार्टनर पिंटू के साथ घर लौट रहे थे. घटना चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी और वेब इंटरनेशनल के […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के स्लैग व्यवसायी मुकेश प्रसाद को गोली मारकर चार अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी दो बाइक पर सवार थे और सभी ने मंकी कैप पहन रखे थे. मुकेश बोलेरो से अपने पार्टनर पिंटू के साथ घर लौट रहे थे. घटना चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी और वेब इंटरनेशनल के बीच एनएच-33 पर रात पौने ग्यारह बजे की है.

कल्याण नगर, भुइंयाडीह निवासी मुकेश को कमर में गोली लगी है. बोलेरो की खिड़की के कांच टूटने से पिंटू भी घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. सूचना पाकर सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एवी होमकर, चांडिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी टीएमएच पहुंचे. घटना के बाद शहर को सील कर कई जगहों पर छापामारी की गयी.

रांची से लौट रहे थे
घायल पिंटू ने बताया कि गुरुवार को बोलेरो से वह और मुकेश अपने एक स्टाफ भुइयांडीह गौतम बिहार निवासी शिवेंदू मुखर्जी के साथ रांची गये थे. बोलेरो आजादबस्ती का बाबू उर्फ अजरुद्दीन चला रहा था. रांची में उनका कार्यालय है. रांची होटल ग्रीन से वह तगादा कर लौट रहे थे. 10 लाख रुपये बैग में रखे थे. दोनों बोलेरो की बीच वाली सीट पर बैठे थे. आगे की सीट पर शिवेंदू बैठा था. चांडिल के बाद से कुछ दूरी तक एक जिप्सी बार-बार उनकी बोलेरो को ओवरटेक कर रही थी. आसनबनी और वेब इंटरनेशनल के बीच दूसरी बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया. इसके तुरंत बाद दो बाइक पर सवार चार युवक उनकी बोलेरो के समक्ष पहुंच गये. एक बाइक ने बोलेरो को कैंची मार कर रोक लिया. दूसरी बाइक पर सवार दो युवक खिड़की पर पहुंचे. दोनों ने पिस्तौल की नोंक पर कांच खोलवाने का प्रयास किया. मुकेश द्वारा विरोध करने पर गोली चला दी. गोली मुकेश के कमर में लगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपये का बैग लिया और फरार हो गये.

डिमना चौक से घुसे : सूत्र बताते हैं कि एनएच-33 पर बोलेरो पर सवार व्यापारी को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटने के बाद अपराधी बाइक से डिमना चौक की तरफ से शहर के अंदर घुसे. यह सूचना मिलने पर पुलिस शहर की घेराबंदी कर छापामारी में जुट गयी.

मामले में रांची,जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस कोऑर्डिनेशन बनाकर काम कर रही है. अपराधी व्यापारी का पीछा रांची से ही कर रहे थे. कोई नजदीकी व्यक्ति के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया है.

इंद्रजीत महथा, एसपी सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें