जमशेदपुर: टाटा स्टील में एक मई 2016 से कंपनी में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों के समय में बदलाव किया है. टाटा स्टील की एपेक्स रेल एंड रोड सेफ्टी सब कमेटी ने कंपनी में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों के समय में बदलाव किया है.
Advertisement
एक मई से बदलेगा भारी वाहनों के प्रवेश का समय
जमशेदपुर: टाटा स्टील में एक मई 2016 से कंपनी में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों के समय में बदलाव किया है. टाटा स्टील की एपेक्स रेल एंड रोड सेफ्टी सब कमेटी ने कंपनी में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों के समय में बदलाव किया है. शून्य सड़क दुर्घटना को देखते हुए कंपनी ने […]
शून्य सड़क दुर्घटना को देखते हुए कंपनी ने यह बदलाव किया है. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर दिया. नया बदलाव 1 मई 2016 से प्रभावी होगी. नये सर्कुलर के तहत कंपनी प्रबंधन ने सभी वेंडरों को कहा है कि सभी निर्देशों का पूरा पालन किया जाये. सभी वेंडर अपने कर्मचारियों को तय समय में अलग-अलग क्षेत्रों से बस व अन्य पिकअप वैन से उनके कार्य स्थल तक पहुंचायेंगे और वापस उन्हें उसी तरह उनके नजदीक के पार्किंग स्थल पर ले जाकर छोड़ेंगे.
विभागीय चीफ व हेड करेंगे मॉनिटरिंग
नये नियम की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी कंपनी ने सभी विभागीय चीफ व हेड को सौंपी है. सभी भारी वाहन तय किये गये समय पर ही चले यह वरीय अधिकारियों को स्वयं सुनश्चिति करने को कहा गया है. समय -समय पर औचक निरीक्षण कर सभी विभागीय चीफ व हेड इसकी जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement