बैठक में कर्मचारियों को आजीवन मेडिकल की सुविधा दिलाने, रजिस्ट्रेशन की उम्र सीमा घटाने, बेसिक व डीए का एचआरए 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की मांग करेंगे.
मीटिंग में प्रकाश कुमार के साथ सलाहकार मंडल के हर्षवर्धन सिंह भी थे, जिसमें सारे लोगों के सुझाव लिये गये. महामंत्री ने वहां मौजूद 10 ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों से लेकर आम सदस्यों से अपने विभागों में चर्चा करने की अपील की.