15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजी इसहाक बने अध्यक्ष

जमशेदपुर. जुगसलाई कादरी मसजिद कमेटी का पुनर्गठन करते हुए संरक्षक के पद पर हाजी हिदायतुल्लाह खान, माेहम्मद नसीम आैर अध्यक्ष के रूप में हाजी माेहम्मद इसहाक काे सर्वसम्मति से नियुक्त कर दिया गया. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हाजी मोहम्मद राशिद अख्तर एवं मोहम्मद तसव्वर खान काे जिम्मेदारी साैंपी गयी है. उपाध्यक्ष के पद पर […]

जमशेदपुर. जुगसलाई कादरी मसजिद कमेटी का पुनर्गठन करते हुए संरक्षक के पद पर हाजी हिदायतुल्लाह खान, माेहम्मद नसीम आैर अध्यक्ष के रूप में हाजी माेहम्मद इसहाक काे सर्वसम्मति से नियुक्त कर दिया गया. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हाजी मोहम्मद राशिद अख्तर एवं मोहम्मद तसव्वर खान काे जिम्मेदारी साैंपी गयी है.

उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद सलाउद्दीन एवं हाजी शमीमउर्रहमान, सचिव नय्यर इकबाल, संयुक्त सचिव अब्दुल मालिक काे नियुक्त किया गया है.

काेषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इजहारूल हक अंसारी काे नामित किया गया है. 15 सदस्यीय कार्यकारिणी में शकील गद्दी, हाजी अफरोज आलम, जफर आलम, हाजी आबिद हुसैन, मोहम्मद शमीम उर्फ डडू भाई, अब्दुल जब्बार अंसारी, मकसूद आलम, सैय्यद अनवारूल हक मोहम्मद फकरुद्दीन, मोहम्मद इनायत काे शामिल किया गया. इस अवसर पर जलसे में मोहम्मद शफी आलम मिस्टर भाई हाफिज असरार आलम, मोतीउल्लाह हबीबी, मदरसा फैजुल उलूम के उपमुफ्ती मौलाना सलाउद्दीन निजामी के अलावा काफी लाेग माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें