23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्ट्रक्टर भूषण कुमार निलंबित

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के भूषण कुमार से पूछताछ के क्रम में एक अधिकारी की संलिप्ता भी प्रकाश में आयी है जमशेदपुर : भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार श्रम नियोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बर्मामाइंस के इंस्ट्रक्टर भूषण कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. श्रम नियोजन एवं […]

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के भूषण कुमार से पूछताछ के क्रम में एक अधिकारी की संलिप्ता भी प्रकाश में आयी है
जमशेदपुर : भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार श्रम नियोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बर्मामाइंस के इंस्ट्रक्टर भूषण कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय, रांची की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गयी है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा भूषण कुमार से पूछताछ के क्रम में एक अधिकारी की संलिप्ता भी प्रकाश में आयी है. इससे संबंधित अधिकारी से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है.
साहेबगंज होगा भूषण का मुख्यालय : निलंबन पत्र के अनुसार गत 8 अप्रैल को समाचार पत्रों में एसीबी द्वारा भूषण कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किये जाने की खबर प्रकाशित होने के पश्चात कार्रवाई की गयी है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद संस्थान के सहायक निदेशक ने भी भूषण कुमार के संबंध में पत्र के माध्यम से निदेशालय को सूचित किया था. निदेशालय की ओर से बताया गया है कि झारखंड सेवा संहिता के नियम-99 के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गयी है. निलंबन की अवधि में भूषण कुमार का मुख्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साहेबगंज होगा. वहीं से भूषण कुमार को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान भी किया जायेगा.
भूषण क्लर्क नहीं अनुदेशक
पिछले दिनों गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की ओर से उन्हें क्लर्क बताया गया था, लेकिन संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार भूषण कुमार फोर्जर एंड हीट ट्रीटर अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) के पद पर कार्यरत थे. विभाग द्वारा निर्गत निलंबन पत्र में भी संबंधित उल्लेख है.
अधिकारी को गिफ्ट की कार
संस्थान सूत्रों के अनुसार भूषण कुमार ने संस्थान के एक अधिकारी को कार गिफ्ट की थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जाता है कि संबंधित अधिकारी से भी एसीबी जल्द ही पूछताछ करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें