|पहले पांच माह की थी वैलिडिटी, एक माह की हुई कटौती, कटौती संबंधी नोटिफिकेशन जारी
|पहली मई 2013 से लागू हुआ.
|सभी विभागों को आदेश जारी.
जमशेदपुरः रिजर्वेशन की अवधि चार माह से घटा कर दो माह किये जाने के मद्देनजर रेलवे ने रेलकर्मियों के प्रिविलेज पास समेत अन्य सुविधाओं में भी एक माह की कटौती कर दी है.
रेलकर्मियों को पहले प्रिविलेज पास, पोस्ट रिटायरमेंट कंप्लीमेंटरी पास, विंडो पास और प्रिविलेज्ड टिकट ऑर्डर (पीटीओ) की पांच माह की वैलिडिटी 1 मई. 2013 से चार माह कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में संबंधित संशोधन का आदेश जारी कर दिया है. चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर पर्सनल ऑफिसर आनंद मधुकर ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें प्रिविलेज्ड पास समेत अन्य रियायतों की पांच माह की वैलिडिटी को घटाकर चाल माह किये जाने की विस्तृत जानकारी दी गयी है. उक्त नोटिस रेलवे के सभी विभागों को भेजा है, इस संबंध टाटानगर स्टेशन मास्टर को भी सूचित किया है.
साउथ बिहार समेत आधा दर्जन ट्रेनें चलीं लेट
जमशेदपुर त्र रविवार को टाटानगर होकर चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें लेट चलीं, जिससे आम यात्री परेशान रहे. उसके अलावा हावड़ा-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस और दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा लेट चली, जबकि धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर 45 मिनट, पटना-बिलासपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 35 मिनट, शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 15 मिनट विलंब से चलीं.