जमशेदपुर: रेलवे स्कूलों में अब ट्रेंड शिक्षक ही बहाल होंगे. योग्यता संबंधी नया संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक ही पात्र होंगे. इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक के शंकर के हस्ताक्षर से दपू रेलवे जीएम समेत दूसरे सभी जीएम को सरकुलर जारी किया गया है.
प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के लिए : कक्षा एक से पांच तक के लिए वेतनमान 9300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये, जिसमें 4200, 4600 और 4800 ग्रेड पे का स्केल है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकेंड्री में 50 फीसदी अंक या उसके समकक्ष, दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन. टेट पास की योग्यता.
ट्रेनी ग्रेजुएट शिक्षक के लिए : कक्षा छह से आठ तक के लिए 9300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये, जिसमें 4600, 4800 और 5400 ग्रेड पे का स्केल है. इसके लिए सीनियर सेकेंड्री में 50 फीसदी अंक व उसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता, दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन का योग्यता. बीएड,टेट पास की योग्यता.
डिप्लोमा डिग्री कोर्स के शिक्षक के लिए : नेशनल काउंशिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) उत्तीर्ण, बीएड.
ट्रेनिंग : स्नातक 50 फीसदी अंक, बीएड.आरक्षण नीति : एससी, ओबीसी और नि:शक्त योग्य उम्मीदवार.
3 सितंबर 2001 से पूर्व बहाल हुए शिक्षक : संशोधित नये नियमानुसार पात्रता अनिवार्य होगी.