जमशेदपुर: सर्किट हाउस एरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों की मिली भगत से गुरुद्वारा बस्ती निवासी कमलेश्वर प्रसाद के बचत खाता से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. उक्त राशि को बैंक के मैनेजर, स्टाफ ने अधिवक्ता राकेश सिंह (रामदास भट्ठा), संदीप (रामदास भट्ठा) तथा अभिषेक (सोनारी) के साथ मिल कर ओम इंटरप्राइजेज के खाता में ट्रांसफर कर दिया गया.
श्री प्रसाद ने सभी के खिलाफ एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की है. एसएसपी ने बिष्टुपुर पुलिस को जांच का आदेश दिया है. ज्ञापन में कहा गया है कि मई 13 में बिल्डर ने उसका, उसके भाई किशोर प्रसाद तथा ओम प्रकाश का ज्वाइंट खाता बैंक ऑफ इंडिया सर्किट हाउस में खोलवाया. 28 मई को उनकी जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए खाता में 12 लाख रुपये जमा कराये. एकाउंट खोलाते समय चेकबुक और पासबुक को अधिवक्ता राकेश, संदीप तथा अभिषेक ने अपने पास रख लिया. काफी दिनों तक चेकबुक और पासबुक नहीं लौटाने पर कमलेश्वर प्रसाद ने थाना में शिकायत करने की चेतावनी दी.
इस पर 28 दिसंबर को संदीप रात आठ बजे पासबुक लेकर घर पहुंचा. चेकबुक नहीं लौटाया. दूसरे दिन वह बैंक में पासबुक में इंट्री कराने पहुंचा, तो उन्हें पता चला कि खाते से 10 लाख रुपये जाली हस्ताक्षर कर निकाल लिया गया है और ओम इंटरप्राइजेज के खाता में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को दी.