जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय ने मंगलवार को चुनावी क्षेत्रों का सघन दौरा किया. इसी दौरान उन्होंने टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग के हर एक कर्मचारियों से मुलाकात कर काम के आधार पर को-ऑप्सन के लिए सर्मथन मांगा. आमसभा में भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति हो इसके लिए भी उन्होंने सबों से अनुरोध किया तथा कहा कि भयमुक्त वातावरण में एजीएम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाये.
श्री पांडेय ने लोगों को बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के साथ आमसभा में उपस्थिति दर्ज करने के लिए सुगम व्यवस्था रहेगी तथा प्रबंधन की ओर से भी पैनी नजर रहेगी.
श्री पांडेय ने कहा कि हार का डर उसे होता है, जिसने कर्मचारियों के हितो की रक्षा नहीं की. विभाग के कर्मचारियों ने अपने भविष्य के लिए कई सवाल किए जिसका उन्होंने जबाव दिया और कहा कि जिन कार्यो को विरोधियों के द्वारा रुकवाया गया है उसे समय पर पूरा करेंगे.