जमशेदपुर: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फारुख शेख ने दस दिनों तक शहर में रहकर फिल्म ‘एक फिल्म’ की शूटिंग की थी. उनके साथ सिने तारिका शबाना आजमी और दीप्ति नवल भी थी. फिल्म और साहित्य से जुड़े मुमताज हाशमी ने बताया कि जब उन्हें फारुख शेख के निधन की खबर मिली तो वे दुखी हो गये. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतना हंसमुख इनसान इस तरह अचानक अल्लाह को प्यारा हो जायेगा. जमशेदपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें फारुख शेख के साथ काफी बातें करने का मौका मिला था.
शूटिंग के दौरान उन्हें टयूब कंपनी के गेस्ट हाउस (टयूब मेकर्स क्लब) में ठहराया गया था. जमशेदपुर के कई खूबसूरत लोकेशन पर घूम-घूम कर तीनों कलाकारों ने शूटिंग की थी. शूटिंग के दौरान करीब 9-10 दिनों तक वे जमशेदपुर में रहे.
मुमताज हाशमी ने बताया कि उनकी बात करने का तरीका काफी सहज था. काफी धीमा वे बोलते थे. शूटिंग करने आयी टीम के साथ वे काफी नम्र स्वभाव के साथ पेश आते थे. मुमताज हाशमी ने कहा कि यकीन नहीं रहा कि वे चले गये हैं. वे एक अद्भुत कलाकार थे. सादगी ही उनकी पहचान थी. 27 दिसंबर को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता फारुख शेख का निधन होगया. उन्होंने बाजार, उमराव जान, कथा, गरम हवा और चश्मेबद्दूर जैसी फिल्मों में काम कर अपने बेमिसाल अभिनय का परिचय दिया है. फारुख शेख गायिका आशा भोंसले के कंसर्ट के सिलसिले में परिवार के साथ दुबई गये थे.