21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में 3,825 सरकारी चापाकल फेल

जिला में 3,825 सरकारी चापाकल फेल गैर कंपनी इलाके ग्यारह प्रखंडों के सुदूर गांवों में पानी मिलना बड़ी चुनौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री के गृह जिला पूर्वी सिंहभूम में पेयजल संकट बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. इस साल लगभग सात मीटर जलस्तर नीचे जाने के कारण एक-एककर सरकारी चापाकल […]

जिला में 3,825 सरकारी चापाकल फेल गैर कंपनी इलाके ग्यारह प्रखंडों के सुदूर गांवों में पानी मिलना बड़ी चुनौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री के गृह जिला पूर्वी सिंहभूम में पेयजल संकट बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. इस साल लगभग सात मीटर जलस्तर नीचे जाने के कारण एक-एककर सरकारी चापाकल फेल हो रहे है. ड्राइ जोन वाले बागबेड़ा, हरहगुट्टू, परसुडीह में पांच सौ फीट तक बोरिंग में पानी नहीं आ रहा. घर-घर में लगे ढाई सौ से ज्यादा चापाकल बंद हो गये है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 22,717 चापाकल है, इसमें 3,825 चापाकल बंद है, लेकिन हकीकत में बंद चापाकल का आकड़ा दोगुना यानि करीब सात हजार है. चापाकल फेल होने से गर्मी में लोग डेढ़ से दो किलोमीटर जाकर पानी ला रहे. टैंकर जलापूर्ति नाकाफी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निकाय के साथ जिला प्रशासन भी गैर कंपनी इलाकों में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है. प्रभावित इलाकों में नियमित के बजाय दो-तीन दिन में टैंकर जा रहा. चापाकल मरम्मत के लिए कंट्रोल रूम व हेल्प लाइन नंबर खोले गये है. बावजूद लोग पानी के लिए तसर रहे है. ग्रामीण इलाके में स्थिति अौर भयावह है. मजबूर ग्रामीण नदी, तालाब व बहते नाले का पानी पी रहे. जिला साधारण मरम्मत के अभाव में बंद राइजर पाइप के अभाव में बंद डेड चापाकलपूर्वी सिंहभूम 424 2447 954सरायकेला खरसावा 402 657 पश्चिम सिंहभूम 670 1886 यें है ड्राइ जोनपीएचइडी के रिकार्ड के मुताबिक जिले में जल स्तर काफी नीचे होने वाले में बागबेड़ा,परसुडीह,छोटागोविंदपुर व आदित्यपुर रोड नंबर 8 के आस-पास इलाका ड्राइ जोन घोषित है. पूर्वी सिंहभूम : केवल 3401 चापाकल के लिए टेंडर जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में 954 डेड चापाकल (जमशेदपुर प्रमंडल में 738 व आदित्यपुर प्रमंडल में 219) के बदले नया चापाकल लगाने व राइजिंग पाइप बदलने के लिए (जमशेदपुर प्रमंडल में 1486 व आदित्यपुर प्रमंडल में 951) के लिए टेंडर हो गया है, एक सप्ताह के अंदर चापाकलों को चालू किया जायेगा. इसके लिए इ-टेंडर को फाइनल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जलसंकट से निबटने के लिए बैठक आजजमशेदपुर : शुक्रवार को जलसंकट से निबटने के लिए चापाकल मरम्मत, टैंकरो से जलापूर्ति को लेकर निर्णायक बैठक डीसी अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में होगी. बैठक में पेयजल विभाग के पदाधिकारियों के अलावा मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी व कॉरपोरेट कंपनियां, यूसीआइएल, रेलवे के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें