पानी खपत करने वाला जमशेदपुर चौथा अग्रणी शहर13 शहरों का कराया गया पानी खपत का सर्वे, रांची पांचवें स्थान परपानी की खपत एक नजर में : (सभी आंकड़े लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन खपत) (एलपीसीडी)शहर का नाम-पानी की खपत कोलकाता-308दिल्ली-296पुणे-240जमशेदपुर-232रांची-226मुंबई-205सूरत-180लखनऊ-167बेंगलुरु -158चंडीगढ़-147अहमदाबाद-136विशाखापट्टनम-113चेन्नई-101 क्यों है पानी की खपत ज्यादा : 1. जुस्को की ओर से 24 घंटे पानी की सप्लाइ दी गयी है. मीटर लगाया गया है, लेकिन फिर भी लोग पानी की खपत ज्यादा कर रहे है2. पानी की उपलब्धता के कारण लोग गाड़ी धोने, कपड़ा धोने, घरों को साफ करने में काफी पानी खपत करते हैब्रजेश सिंहजमशेदपुर : पानी की खपत को कम करने के लिए चाहे जो प्रयास किये गये हो, लेकिन जमशेदपुर निवासी इसके लिए तैयार नहीं. शायद यहीं वजह है कि जमशेदपुर देश के सबसे ज्यादा पानी की खपत करने वाले 13 बड़े शहरों में चौथे स्थान पर आया है. टाटा स्टील के कमांड एरिया में पानी सप्लाइ करने वाली कंपनी जमशेदपुर यूटिलिटीज सर्विस कंपनी (जुस्को) के सर्वे में यह बात आयी है. सर्वे में क्लास एक और क्लास दो शहरों का चयन किया गया, जिसमें पानी की खपत सबसे ज्यादा है. इसमें यह बातें सामने आयी है कि प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की खपत जमशेदपुर में सबसे अधिक है. इसके लिए शहरों को पानी बचाने की हिदायत दी गयी है और कहा गया है कि वे लोग किसी तरह पानी की खपत कम करें. शहर में 6.6 फीसदी वाटर लॉस शहर में 6.6 फीसदी पानी बरबाद होता है. जुस्को द्वारा कराये गये मीटर रीडिंग और सर्वे में यह ताजे आंकड़े सामने आये है. अब वाटर लॉस को कम करने की तैयारी की जा रही है. पानी खपत को कम करना जरूरी : जुस्कोपानी की खपत शहर तेजी से बढ़ी है. हालांकि, पानी की बचत को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अगर लोग ही सामने नहीं आयेंगे, तो पानी को नहीं बचाया जा सकता है. – सुभाशीष हलधर, हेड, वाटर डिवीजन, जुस्को
Advertisement
पानी खपत करने वाला जमशेदपुर चौथा अग्रणी शहर
पानी खपत करने वाला जमशेदपुर चौथा अग्रणी शहर13 शहरों का कराया गया पानी खपत का सर्वे, रांची पांचवें स्थान परपानी की खपत एक नजर में : (सभी आंकड़े लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन खपत) (एलपीसीडी)शहर का नाम-पानी की खपत कोलकाता-308दिल्ली-296पुणे-240जमशेदपुर-232रांची-226मुंबई-205सूरत-180लखनऊ-167बेंगलुरु -158चंडीगढ़-147अहमदाबाद-136विशाखापट्टनम-113चेन्नई-101 क्यों है पानी की खपत ज्यादा : 1. जुस्को की ओर से 24 घंटे पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement