Advertisement
आइएमए : कैमरे की निगरानी में होगा चुनाव
जमशेदपुर: वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव के दौरान आइएमए बिल्डिंग में कैमरा लगाया जायेगा. जिससे कि हर आने-जाने वालों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर नजर […]
जमशेदपुर: वर्ष 2016-18 के लिए 10 अप्रैल को होने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव के दौरान आइएमए बिल्डिंग में कैमरा लगाया जायेगा. जिससे कि हर आने-जाने वालों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर नजर रखा जा सके. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि गेट से लेकर चुनाव केंद्र तक दो कैमरे लगाये जायेंगे. इसके जरिये मतदान करने आने वालों पर नजर रखा जा सकेगा.
1000 से ज्यादा डॉक्टर करेंगे मतदान
चुनाव में 28 पदों के लिए 45 नामांकन दाखिल किये गये थे. स्क्रूटनी के बाद 39 उम्मीदवार मैदान में रह गये. वहीं 28 में से चार पदों पर प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 24 पदों के लिए 35 उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला रह गया है. उनके लिए 10 अप्रैल को साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में वोट डाले जायेंगे. मतदान के बाद वोटों की गिनती की जायेगी. उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसकी सभी तैयारी की जा रही है.
इन पदों के लिए चुनाव
अध्यक्ष ( एक )
उपाध्यक्ष ( दो )
सचिव ( एक )
सह सचिव ( दो)
कोषाध्यक्ष (एक ) (निर्विरोध)
अंकेक्षक ( एक ) (निर्विरोध)
सदस्य (पद 18)
महिला सदस्य ( दो ) (दोनों निर्विरोध)
डीसी, एसपी को लिखा गया पत्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आइएमए चुनाव कमेटी के सदस्यों ने डीसी व एसपी को पत्र लिखा है.पत्र में चुनाव के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था बनी रहे इसकी मांग की गयी है. चुनाव के समय 1000 वोटर (डॉक्टर) आइएमए बिल्डिंग में मौजूद रहेंगे. साथ ही चुनाव से लेकर परिणाम घोषित होने तक बिजली न कटे, इसके लिए टाउन ऑफिस को भी पत्र लिखा गया है. साथ ही विधि व्यवस्था को डीसी व सिटी एसपी को भी पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement