बिष्टुपुर : फायरिंग मामले में एक को पुलिस ने उठाया संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर मोदी पार्क के पास एथलीट आदित्य सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने छापामारी कर एक युवक को उठाया है. बुधवार को देर रात तक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी रहा. हालांकि पुलिस इस संबंध मे कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस की मानें, तो अभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर चिह्नित जगहों पर छापामारी की जा रही है. इससे पूर्व घटना के दौरान प्रयोग में लाया गये काले रंग की एक्सयूवी दिंदली बस्ती से पुलिस ने बरामद की थी, जो कि आदित्यपुर के ठेकेदार चंद्रभान सिंह के नाम से हैं. फिलहाल चंद्रभान सिंह और उसका बेटा दोनों फरार है. वहीं घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश में बिष्टुपुर पुलिस की टीम जुटी हुई है. गौरतलब है कि तीन अप्रैल को मोदी पार्क के पास बिना नंबर की काले रंग की एक्सयूवी कार पर सवार युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली डिमना रोड ब्लू बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले आदित्य सिंह के बायें थाई में लगी थी. फायरिंग के बाद आदित्य के साथियों ने बाइक से कार का पीछा किया, लेकिन सभी फरार हो गये थे. घायल आदित्य को साथी इलाज के लिए टीएमएच लाया गया था.==========================एमजीएम : युवक को सांप ने डंसाजमशेदपुर : एमजीएम गोकुल नगर के रहने वाले तपन कुमार को उसके ही घर के गेट पर सांप ने डंस लिया. सांप के डंसने के साथ ही तपन कुमार ने सांप को पकड़ कर डिब्बा में बंद कर दिया. उसके बाद परिवार के लोगों को घटना के बारे में सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये. युवक ने बताया कि वह खाना खाने के बाद घर के गेट पर खड़ा था. उसी दौरान सांप ने उसे पैर में डंस लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बष्टिुपुर : फायरिंग मामले में एक को पुलिस ने उठाया
बिष्टुपुर : फायरिंग मामले में एक को पुलिस ने उठाया संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर मोदी पार्क के पास एथलीट आदित्य सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने छापामारी कर एक युवक को उठाया है. बुधवार को देर रात तक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी रहा. हालांकि पुलिस इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement