शहर के मैदानों के इस्तेमाल का बनेगा मैकेनिज्म -उपायुक्त ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, मैपिंग कर डिटेल रिपोर्ट देने कहा (फ्लैग)-तय होगा कि कौन सा मैदान धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक उद्देश्य के लिए होगावरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरजिला प्रशासन टाटा स्टील के साथ मिल कर शहर( लीज) क्षेत्र के मैदानों के इस्तेमाल अौर आयोजन के उद्देश्य को लेकर मैकेनिज्म बनायेगा. इसको लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अौर मैपिंग कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्रों के मैदानों में आये दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए उपायुक्त ने मैदानों में कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बैठक बुलायी थी. बैठक में कौन मैदान किस उद्देश्य (सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक आयोजन) के लिए होगा यह तय करने तथा मैदान का किराया सरकार लेगी अौर टाटा स्टील सर्विस चार्ज क्या लेगी, मैदान की बुकिंग का क्या सिस्टम रहेगा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट देने कहा गया है. उपायुक्त ने कहा कि शहर के मैदानों को रेंट पर दिया जाता है. मैदानों के उद्देश्य को लेकर मैकेनिज्म बनाने की योजना है जिसको लेकर यह शुरुआती बैठक की गयी है अौर दो-तीन अौर बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा. पिछले दिनों एसडीअो ने भी आदेश जारी कर जी टाउन मैदान, कदमा गणेश पूजा मैदान, सर्कस मैदान समेत सात-आठ मैदानों पर कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व उनसे अनुमति लेने कहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर के मैदानों के इस्तेमाल का बनेगा मैकेनज्मि
शहर के मैदानों के इस्तेमाल का बनेगा मैकेनिज्म -उपायुक्त ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, मैपिंग कर डिटेल रिपोर्ट देने कहा (फ्लैग)-तय होगा कि कौन सा मैदान धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक उद्देश्य के लिए होगावरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरजिला प्रशासन टाटा स्टील के साथ मिल कर शहर( लीज) क्षेत्र के मैदानों के इस्तेमाल अौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement