शहर व आसपास के लोग संकट में, तीन से पांच रुपये लीटर बिक रहा पानीफोटो है मनमोहन का मानगो इलाके का, नाम से सबका फोटो है, कोट में इस्तेमाल कर सकते है. फोटो है परसुडीह 1, 2, 3, 4, 5, नाम से सबका फोटो है, कोट में इस्तेमाल कर सकते है. ब्रजेश सिंह, जमशेदपुरबिक गयी है धरती, गगन बिक न जाये, बिक रहा है पानी, पवन बिक न जाये, यह कथन किसी शायर ने जरूर हालात को देखते हुए कहा होगा, लेकिन अब यह हालात जमशेदपुर में उत्पन्न हो गया है. यहां पानी का मोल आज का डेट में सबसे महंगा हो गया है. हालात यह है कि लोग कभी पानी का मोल बिकने की तुलना करने वाले अब सोने की कीमत भी पानी के मोल से करने लगे हैं. मानगो, परसुडीह, गोविंदपुर, बिरसानगर समेत आसपास के कई इलाके में पानी लोगों को मिल नहीं रहा है. लोगों को करीब तीन से पांच रुपये लीटर के हिसाब से पानी मिल रहा है. एक बड़ा कारोबार के रूप में यह विकसित हो चुका है. गांवों की बात छोड़िये, यह हालात शहर के बीचोबीच है. एक बड़ा कारोबार पानी का चल रहा है, जिसमें कई लोग मालामाल तो हो रहे हैं, लेकिन पानी जो खरीद रहे हैं, उनके बजट बिगड़ गये हैं. अब एक्सट्रा खर्च पानी का हो गया है. यह हालात तब है, जब सुशासन व अंतिम व्यक्ति तक नागरिक सुविधा पहुंचाने का दावा सरकार कर रही है. मानगो में 300 रुपये बिक रहा 1000 लीटर पानीमानगो इलाके में पानी का सबसे ज्यादा संकट है. इस संकट के कारण यहां पानी का रेट सबसे ज्यादा महंगा है. यहां 300 रुपये में 1000 लीटर पानी मिल रहा है, जबकि जार 40 रुपये में 35 लीटर के हिसाब से लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. फ्लैट से लेकर कॉमन मकानों में भी पानी की इसी तरह की सप्लाइ हो रही है. फ्लैटों में हर मंजिल पर बढ़ता जाता है 10 रुपयेफ्लैटों में 30 से 40 रुपये 25 लीटर पानी का जार दिया जा रहा है. आपके फ्लैट तक आपको पहुंचाया जा रहा है, लेकिन अगर पहली मंजिल पर है तो 30 से 40 रुपये लीटर पानी मिल जा रहा है, लेकिन अगर उससे ऊपर चले जाते हैं, तो 10 रुपये करके यह पानी का रेट बढ़ता ही जाता है. घरों में बोरिंग करा कर हो रहा कारोबारडिमना के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने तीन डीप बोरिंग स्थानीय लोगों ने करा रखा है. यहां से टंकी के माध्यम से पानी को बेचा जाता है. इसको लेकर बड़ा कारोबार के रूप में यह सामने आ गया है. गाड़ियों में बकायदा मोटर लगा दिया गया है, जिससे पानी 1000 लीटर टंकी में डाला जाता है, जिसके बाद लोगों के फ्लैटों में पानी भेजा जाता है. परसुडीह के कई फ्लैट सूखे की चपेट में, हर दिन दो हजार रुपये का एक फ्लैट में खरीदा जा रहा पानीपरसुडीह के कई इलाके में सूखे की स्थिति में है. प्रमथनगर समेत आसपास के इलाके के करीब पांच कॉम्प्लेक्स ऐसे है, जहां सुखाड़ जैसी स्थिति है. विवेकानंद अपार्टमेंट में 24 परिवार एक साथ रहते हैं. इस फ्लैट में हर दिन दो हजार रुपये में लोग पानी खरीदते हैं, जबकि इलाके के जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह की ओर से भी टैंकर भेजा जाता है. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया गया है. इसके अलावा बलराम टावर, शांतिनिकेतन अपार्टमेंट, सीएमके कॉम्प्लेक्स, विवेक टावर, मांग दुर्गा अपार्टमेंट, गोमतीनगर अपार्टमेंट, महालक्ष्मी अपार्टमेंट समेत तमाम फ्लैटों में यहीं स्थिति है. यहां 600 फीट तक का डीप बोरिंग फेल हो चुका है. बिरसानगर जलापूर्ति योजना के बावजूद लोग खरीद रहे पानीबिरसानगर इलाके में जलकुंभी अाने के बाद लोगों को पानी तक उपलब्ध नहीं है. इस जलापूर्ति योजना के बावजूद लोग पानी खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं. एक हजार रुपये से लेकर डेढ़ हजार रुपये तक पानी यहां बिक रहा है. पानी का काफी संकट है : मोतीलालपानी का काफी संकट है. हम लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है. हर तरह की परेशानियां हो रही है. इन सारी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. – मोतीलाल बारिक, राजेंद्र कॉलोनी, मानगोपानी ने बजट बिगाड़ दिया : तापसपानी ने बजट ही बिगाड़ दिया है. पैसा काफी ज्यादा लग रहा है. दो हजार रुपये तक हर माह खर्च होता है. इसको लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. -तापस सरकार, पोस्ट ऑफिस रोड, मानगोपानी के बगैर मर जायेंगे : प्रदीपपानी के बगैर हम लोग मर जायेंगे. काफी मुश्किल से पैसा जुगाड़कर हम लोग पानी पी रहे है. कोई पूछने वाला भी नहीं है. काफी दिक्कत है, जिसको दूर किया जाना चाहिये. -प्रदीप चक्रवर्ती, प्रमथनगर
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर व आसपास के लोग संकट में, तीन से पांच रुपये लीटर बिक रहा पानी
शहर व आसपास के लोग संकट में, तीन से पांच रुपये लीटर बिक रहा पानीफोटो है मनमोहन का मानगो इलाके का, नाम से सबका फोटो है, कोट में इस्तेमाल कर सकते है. फोटो है परसुडीह 1, 2, 3, 4, 5, नाम से सबका फोटो है, कोट में इस्तेमाल कर सकते है. ब्रजेश सिंह, जमशेदपुरबिक गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement