चंद्रभान सिंह और उसका बेटा दोनों फरार है. वहीं घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मालूम हो कि तीन अप्रैल को मोदी पार्क के पास बिना नंबर की काले रंग की एक्सयूवी कार पर सवार कदमा के अरसद, मोहित तिवारी, जुबैद और भालूबासा के सलमान ने तीन राउंड फायरिंग की. युवकों ने राहुल को निशाना बनाते हुए गोली चलायी थी, लेकिन गोली डिमना रोड ब्लू बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले आदित्य सिंह की बायीं थाई में जा लगी.
फायरिंग के बाद आदित्य के मौजूद दोस्त युसूफ व मंदीप उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये थे. इस संबंध में आदित्य के बयान पर उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.