15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एके दूबे अध्यक्ष, डीपी शुक्ल महासचिव

जमशेदपुर: साकची के नार्दन टाउन स्थित उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव रविवार को गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ. सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान हुआ. इसमें 285 में से 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए 134 मत हासिल कर अखिलेश कुमार दूबे विजयी रहे. वहीं 115 मतों […]

जमशेदपुर: साकची के नार्दन टाउन स्थित उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव रविवार को गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ. सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान हुआ. इसमें 285 में से 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए 134 मत हासिल कर अखिलेश कुमार दूबे विजयी रहे.

वहीं 115 मतों के साथ डॉ डीपी शुक्ल ने महासचिव पद पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय सिंह राणा 172 और ललन प्रसाद राय 106 मतों के साथ निर्वाचित हुए. वहीं संयुक्त सचिव पद पर 103 मतों के साथ अशोक कुमार पांडेय और 102 मत लेकर हनुमान दूबे विजयी रहे.

एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर के चार पदों पर रवि कुमार दूबे, बैजनाथ दूबे, केशव प्रसाद सिंह व शिवशंकर पाल चुने गये, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर गिरीश कुमार तिवारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. संघ के चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी, आरसी पांडेय, हरेंद्र सिंह चौहान व सुनील कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.

किसे कितने मत मिले
पद जीते मत हारे मत
अध्यक्ष अखिलेश दूबे 134 बीपीएस पनवर 071
महासचिव डॉ डीपी शुक्ल 115 रविन वार्ष्णेय 090
उपाध्यक्ष विजय सिंह राणा 172 रामफल मिश्र 092
ललन प्रसाद राय 106
संयुक्त सचिव अशोक पांडेय 103 उमा शंकर शर्मा 090
हनुमान दूबे 102 पीएस जायसवाल 083
कमेटी मेंबर रवि कु दूबे 130 विनोद कुमार सिंह 096
बैजनाथ दूबे 100 अशोक कानपुरिया 084
केशव प्रसाद सिंह 098 गया प्रसाद शर्मा 078
शिवशंकर पाल 097 राजेंद्र प्रसाद मिश्र 073

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें