Advertisement
टीडब्ल्यूयू की कमेटी मीटिंग पांच को, विपक्ष ने की तैयारी
विपक्ष के नेता आरसी झा ने सवाल पूछने के लिए महामंत्री को पत्र लिखा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग पांच अप्रैल को होने जा रही है. मेडिकल विभाग के आनंद मुखी और फ्यूल मैनेजमेंट के मुनेश्वर पांडेय के इएसएस लेने के बाद इन दो विभागों में मध्यावधि चुनाव होने जा रहा है. […]
विपक्ष के नेता आरसी झा ने सवाल पूछने के लिए महामंत्री को पत्र लिखा
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग पांच अप्रैल को होने जा रही है. मेडिकल विभाग के आनंद मुखी और फ्यूल मैनेजमेंट के मुनेश्वर पांडेय के इएसएस लेने के बाद इन दो विभागों में मध्यावधि चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर कमेटी मीटिंग में मंजूरी ली जायेगी.
नये संविधान के मुताबिक, किसी भी विभाग में अगर यूनियन की वर्तमान कमेटी का छह माह से अधिक तक का समय बच गया है, उसमें चुनाव कराया जा सकता है. इसके लिए हाउस से रजामंदी लेनी होगी. दूसरी ओर, विपक्ष के नेता आरसी झा ने टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री को एक पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि वे कमेटी मीटिंग के दौरान एनएस 1 से एनएस 3 के कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर अपग्रेडेशन देने, लंबित एलटीसी समझौता और कर्मचारी पुत्रों की बहाली जैसे मुद्दे पर अपनी बातों को रखना चाहते हैं. नियमत: कमेटी मीटिंग में एजेंडा से बाहर के सवाल को पूछने के पहले अपना सवाल देना होता है, जिसके बाद चेयर की मंजूरी के बाद लोगों को बोलने का मौका दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement