एसडीओ सूरज कुमार ने बताया कि 16 दुकानों पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पायी है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल को तिथि निर्धारित की है. कोर्ट के आदेश को देखते हुए 16 चिह्नित दुकानों को नहीं हटाया गया है. इस बिंदू पर छह अप्रैल को फैसला आने के बाद ही कुछ किया जा सकता है. अतिक्रमण में हटायी गयी सभी दुकानों के दुकानदारों को जल्द से जल्द मलवा हटाने का आदेश दिया गया है. मलवा हटने के बाद जमीन को बराबर करने का काम किया जायेगा.
Advertisement
ओवरब्रिज की कवायद: जुगसलाई छोर से भी हटेंगी दुकानें
जमशेदपुर : रेलवे और प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन भी 20 अतिक्रमित दुकानों पर बुल्डोजर दौड़ाया. इनमें से 12 दुकानें रेलवे की जमीन पर और अन्य टाटा लीज की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी थीं. ज्ञात हो कि सोमवार को शुरू किये गये अभियान के दौरान शाम होने के […]
जमशेदपुर : रेलवे और प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन भी 20 अतिक्रमित दुकानों पर बुल्डोजर दौड़ाया. इनमें से 12 दुकानें रेलवे की जमीन पर और अन्य टाटा लीज की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी थीं.
ज्ञात हो कि सोमवार को शुरू किये गये अभियान के दौरान शाम होने के कारण सभी दुकानों को नहीं हटाया जा सका था.
दुकानदारों ने जताया विरोध. मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे चार जेसीबी के साथ एडीओ सूरज कुमार, एइएन एसके दास आैर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह अपने दल बल के साथ जुगसलाई रेलवे फाटक पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जैसे ही उन्होंने कार्रवाई शुरू की, आठ-दस दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन के कड़ा रुख अपनाने के बाद सभी दुकानदार पीछे हट गये. इस दौरान एसडीओ सूरज कुमार ने चिह्नित दुकानदारों को अपने सामानों को हटाने का आदेश भी दिया. सामानों के हटने के साथ ही जेसीबी की मदद से चिह्नित अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया. करीब 200 जिला पुलिस और दो दर्जन आरपीएफ के जवान तैनात थे.
16 दुकानों पर लगा रहा स्टे, सुनवाई 6 को. जुगसलाई रेलवे फाटक के पास स्टे लगी दुकानों की मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पायी. कोर्ट में स्टे पर सुनवाई नहीं होने के कारण प्रशासन ने दुकानों को अतिक्रमण के दायरे में नहीं लिया.
एसडीओ सूरज कुमार ने बताया कि 16 दुकानों पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पायी है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल को तिथि निर्धारित की है. कोर्ट के आदेश को देखते हुए 16 चिह्नित दुकानों को नहीं हटाया गया है. इस बिंदू पर छह अप्रैल को फैसला आने के बाद ही कुछ किया जा सकता है. अतिक्रमण में हटायी गयी सभी दुकानों के दुकानदारों को जल्द से जल्द मलवा हटाने का आदेश दिया गया है. मलवा हटने के बाद जमीन को बराबर करने का काम किया जायेगा.
जुगसलाई बाजार की ओर से भी हटेगा अतिक्रमण. टाटानगर के एइएन-1 एसके दास ने बताया कि जुगसलाई बाजार की ओर रेलवे की जमीन पर बनाये गये अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जुगसलाई बाजार की ओर करीब 30-35 दुकानें रेलवे की जमीन पर बनी हुई है, जो कि अतिक्रमित है. उन दुकान और कुछ घरों को रेलवे लैंड विभाग ने चिह्नित करने का काम किया है. इसको लेकर बुधवार से काम शुरू कर दिया जायेगा. इस प्रक्रिया को पूरी करने में कम से कम 45 दिन का समय लगेगा.
मंगलवार को भी बंद रहा फाटक. अभियान के कारण मंगलवार को भी पूरे दिन जुगसलाई रेलवे फाटक को पूर्णत: बंद रखा गया. फाटक के दोनों आेर आरपीएफ के जवान तैनात थे. इस दौरान केवल पैदल यात्रियों को ही फाटक से आने-जाने दिया गया.
मलवा उठाने में लगे रहे दुकानदार
सोमवार को अभियान के बाद मंगलवार को दुकानदार अपनी दुकानों को मलवा उठाने में लगे रहे. इस दौरान प्रशासन के लोगों ने भी दुकानदारों को जल्द से जल्द मलवा हटाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement