18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट रहे ताले : थाना में हंगामा-प्रदर्शन, बागबेड़ा में 12 लाख की चोरी

जमशेदपुर: बागबेड़ा रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर 120/2/4 निवासी स्व राम सकल प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े नकद रुपये समेत 12 लाख के जेवर की चोरी कर ली. राम सकल की पत्नी भुवनेश्वर अपने बेटे को लाने गयी हुई थी. घटना सोमवार को दिन के तीन बजे से छह बजे […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर 120/2/4 निवासी स्व राम सकल प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े नकद रुपये समेत 12 लाख के जेवर की चोरी कर ली. राम सकल की पत्नी भुवनेश्वर अपने बेटे को लाने गयी हुई थी. घटना सोमवार को दिन के तीन बजे से छह बजे के बीच की बतायी जाती है.
घटना के विरोध में जिला पार्षद किशोर यादव समेत बस्ती के लोगों ने बागबेड़ा थाना का घेराव किया. डीएसपी बीएन सिंह ने पहुंचकर लोगों को एक सप्ताह के अंदर चोर गिरोह की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. डीएसपी व जुगसलाई थानेदार घटना स्थल पर गये और हर बिदुओं पर जांच की. राम सकल की पत्नी रंजू देवी के मंगलवार को घर लौटने के बाद चोरी हुए सामानों के कुल रकम का आंकड़ा पुलिस को मिल पायेगा. चोरी की घटना के बाद टाइगर मोबाइल के जवानों को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया है.
दिन के समय साढ़े तीन घंटे में चोरों ने दिया घटना को अंजाम : स्व राम सकल की पत्नी रंजू देवी ने घर की देखभाल की जिम्मेदारी पड़ोसी रंजीत कुमार को दे गयी थी. रंजीत की मां सोमवार 2.30 बजे रंजू देवी के घर गयी और तोता को खाना दिया था. शाम में छह बजे वह घर में लाइट जलाने गयी तो कमरे का ताला टूटा व सामान बिखरा देखा. चोर पीछे के दरवाजा से अंदर घुसे : बंद घर की रैकी के बाद चोर पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर अंदर घुसे. पीछे ग्रील में लगी जाली को काटा और पहले व दूसरे ग्रील का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने दोनों कमरे का ताला के साथ अलमीरा का लॉकर तोड़ डाला. जेवर और रुपये लेकर सीढ़ियों की तरफ एक अन्य रूम का ताला चोरों ने तोड़ा व बॉक्स पलंग और तीन पेटियों में रखे जेवर व रुपये को लेकर चलते बने.
बागबेड़ा में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. पुलिस की एक विशेष टीम चोरी मामले को देख रही है. चोरी पर अंकुश लगाने के लिए थानेदारों व डीएसपी के साथ सोमवार की रात एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी है. पुलिस जल्द मामले के उदभेदन कर लेगी. कई बिदुओं पर छानबीन चल रही है. स्थानीय युवकों की गतिविधियों पर भी पुलिस नजर रखी हुई है.
– अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें