सिदगोड़ा टाउन हॉल, यात्री निवास, वीमेंस कॉलेज हॉस्टल, सामुदायिक भवन, सराय समेत शहर के अन्य हॉस्टलों की सूची तैयार की जा रही है. यहां लगभग तीन हजार पंचायत प्रतिनिधि तथा दूसरे जिलों से आने वाले पदाधिकारियों को ठहराया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी सूची के अनुसार शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा सभी स्थानों का मुआयना करेंगे.
Advertisement
प्रधान सचिव आज लेंगे तैयारी का जायजा
जमशेदपुर. ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज विभाग) के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा शनिवार को जमशेदपुर आयेंगे. श्री सिन्हा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के संभावित कार्यक्रम स्थल जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स का जायजा लेंगे. साथ ही पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य भर से आने वाले लगभग तीन हजार […]
जमशेदपुर. ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज विभाग) के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा शनिवार को जमशेदपुर आयेंगे. श्री सिन्हा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के संभावित कार्यक्रम स्थल जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स का जायजा लेंगे. साथ ही पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य भर से आने वाले लगभग तीन हजार पंचायत प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों काे भी देखेंगे.
जिला प्रशासन जुटा तैयारी में, भवनों की सूची तैयार
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीअो सूरज कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों को ठहराने के लिए भवनों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement