जमशेदपुर. बारीडीह निवासी इंजीनियरिंग के छात्र अभिरूप नियोगी की चेन्नई में एक लेक में डूबने से मौत हो गयी. वह वीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
उसकी मौत की खबर परिजनों को रविवार को दी गयी, जबकि घटना शनिवार की शाम की है. रविवार को अभिरूप के पिता गौतम नियोगी, चाचा सुप्रियो नियोगी अौर चचेरे भाई पार्थ प्रोतीम नियोगी चेन्नई के लिए रवाना हो गये. मंगलवार को अभिरूप का शव शहर पहुंचेगा. अभिरूप के पिता गौतम नियोगी टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में काम करते हैं. अभिरूप को स्पोर्ट्स पसंद था. वह साउथ जोन में फुटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी था.