Advertisement
दादरी कांड से भी भयानक है बालूमाथ की घटना : बाबूलाल
जमशेदपुर : विमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बालूमाथ में दो जानवर व्यापारियों की हत्या की घटना को दादरी कांड से भयानक बताया. निजी कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर आये श्री मरांडी ने परिसदन में पत्रकारों से कहा कि बालूमाथ में दो जानवर व्यापारियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी़ बाद में उसे पेड़ में […]
जमशेदपुर : विमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बालूमाथ में दो जानवर व्यापारियों की हत्या की घटना को दादरी कांड से भयानक बताया. निजी कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर आये श्री मरांडी ने परिसदन में पत्रकारों से कहा कि बालूमाथ में दो जानवर व्यापारियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी़ बाद में उसे पेड़ में लटका दिया गया.
श्री मरांडी ने कहा कि जानवरों को हाट बाजार से लाना-ले जाना अपराध या प्रतिबंध नहीं है, फिर भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया़ दूसरी ओर घटना का विरोध करनेवालों पर ही पुलिस ने केस कर दिया. श्री मरांडी ने कहा कि जब से देश अौर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गयी है. पूरे राज्य में अपराध के साथ-साथ सांप्रदायिक तनाव की घटना बढ़ रही है़ झाविमो इसकी निंदा करता है. श्री मरांडी ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
आज सुखदेव भगत के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से मिलेगी कांग्रेस की टीम : रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने लातेहार के बालूमाथ की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की टीम पीड़ित परिवारों से मिलने जायेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले एक साल में झारखंड के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है,जो यह दर्शाता है कि राज्य में किस प्रकार असहिष्णुता बढ़ी है. राज्य में उपद्रवियों का मनोबल बढ़ा है.
माकपा ने की बालूमाथ की घटना की निंदा : माकपा ने बालूमाथ में अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों की हत्या की निंदा की है. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा है कि मृतक युवा पशु व्यापारी थे. भैंसों को लेकर हाट जा रहे थे. रास्ते में पीट-पीट इनकी हत्या कर दी गयी़ उन्होंने सरकार से दोषी लोगों पर कार्रवाई करने व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की़
संदर्भ : बालूमाथ में दो पशु व्यवसायियों की हत्या
आज बालूमाथ का दौरा करेंगे मरांडी, जायजा लेंगे
रांची : झारखंड विकास मोरचा ने बालूमाथ में दो लोगों की हत्या की निंदा की है. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार (20 मार्च) को बालूमाथ का दौरा कर घटना का जायजा लेंगे. उन्होंने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
श्री यादव ने कहा कि बालूमाथ की घटना को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता होली नहीं मनायेंगे. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय भयभीत हैं. भाजपा नीत सरकार राजनीतिक लाभ के लिए जमशेदपुर, हजारीबाग, रांची और अन्य जगहों पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ सुनियोजित साजिश कर रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार को 20-20 लाख का मुआवजा देने और दोषियों की गिरफ्तारी 72 घंटे के अंदर करने की मांग की उन्होंने गुमला में भी मजदूरों की हत्या किये जाने का विरोध किया.
पशु व्यापारियों की हत्या की न्यायिक जांच हो : माले
रांची. भाकपा माले ने बालूमाथ में 18 मार्च को दो पशु व्यापारियों की हत्या की न्यायिक जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की़
पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि यह हत्या भाजपा द्वारा पैदा की गयी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति की देन है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है.वहीं पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद सिंह ने दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की़ उन्होंने स्थानीय पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement