21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमों ने आम बागान में दिया महाधरना: गरीबों को उजाड़ रही है वर्तमान सरकार

जमशेदपुर : सरकार की मनमानी व गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) ने मंगलवार को साकची आम बगान में महाधरना दिया. धरना के बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय गये आैर वहां ज्ञापन साैंपा. धरना की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने की. संचालन राहुल सिंह आैर धन्यवाद ज्ञापन […]

जमशेदपुर : सरकार की मनमानी व गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा (झाविमो) ने मंगलवार को साकची आम बगान में महाधरना दिया. धरना के बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय गये आैर वहां ज्ञापन साैंपा. धरना की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने की. संचालन राहुल सिंह आैर धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता नितेश मितल ने किया.धरना काे संबाेधित करते हुए केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. एक ओर गरीबाें काे उजाड़ा जा रहा है वहीं पूंजीपतियाें और खास लाेगाें काे फायदा पहुंचाया जा रहा है. वर्तमान सरकार के खिलाफ अब जनता गोलबंद होने लगी है.

श्री सिंह ने कहा कि सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वादा किया था कि तीन महीने के अंदर सबको राशन एवं किराेसिन देंगे, मालिकाना हक देंगे, लेकिन डेढ़ साल बीत गये, कुछ नहीं मिला. किराेसिन की कालाबाजारी हो रही है. गरीबाें का हक मारा जा रहा है.
उपस्थित थे : बबुआ सिंह, जटाशंकर पांडेय, राहुल सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अजीत सिंह, बंटी सिंह, सुनील सिंह, उषा सिंह, पप्पू सिंह, सूर्यकांत झा, आलोक वाजपेयी, राजेश मुखी, अनुपम सिन्हा, सुजीत सिंह, मदन सिंह, शंभूनाथ सिंह, जीवनलाल, चंद्रशेखर, तेजेंदर सिंह, शिवा पांडेय, सुबोध पाल, विकास जायसवाल, रीना चौधरी, अनूप सिंह, दिलीप पांडेय, सरदार सोनू सिंह, बलदेव सिंह, बबलू यादव समेत अन्य.
86 बस्तियों को कब मिलेगा मालिकाना हक
अभय सिंह ने कहा कि गरीबों को हक देने के बजाय उन्हें उजाड़ा जा रहा है. सरकार काे बताना चाहिए कि 86 बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनका हक कब मिलेगा. श्री सिंह ने कहा कि शहर में फ्लाइओवर का मुद्दा अहम है. सड़क चौड़ीकरण जरूर हो लेकिन चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का झाविमो विराेध करेगा. होली के बाद फ्लाई ओवर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे : फिरोज खान
हाजी फिराेज खान ने कहा कि समस्याआें के समाधान की मांग काे लेकर मुख्यमंत्री के घर का घेराव किया जायेगा. जिस दिन मुख्यमंत्री शहर में रहेंगे, उसी दिन यह कार्यक्रम आयाेजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें