गौरतलब है कि जमशेदपुर बार एसाेसिएशन के चुनाव में वाणिज्य कर से जुड़े अधिवक्ताआें का वाेटिंग राइट हटा दिया गया है. जिसके विरोध में वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ के महासचिव केएल मित्तल ने झारखंड हाइकाेर्ट में पिछले गुरुवार काे एक पीआइएल दायर किया था. वाणिज्य कर के अधिवक्ताओं ने बताया कि वाणिज्य कर का काम देखने वाले अधिवक्ताआें काे जमशेदपुर बार एसाेसिएशन के पदाधिकारियों ने नन प्रैक्टिसनर घाेषित कर दिया. ऐसे में कई अधिवक्ता बार चुनाव में अपना वोट नहीं दे पायेंगे. ऐसे अधिवक्ताअाें की संख्या 50 से अधिक है. जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उन लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन फाइनल सूची में भी उन अधिवक्ताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
Advertisement
बार चुनाव: वोटर लिस्ट से नाम हटाने के विरोध में दाखिल किया गया था पीआइएल, वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ का पीआइएल खारिज
जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसाेसिएशन के चुनाव में वाणिज्य कर से जुड़े अधिवक्ताआें का वाेटिंग राइट प्राप्त करने को लेकर दायर पीआइएल को हाइकोर्ट ने सोमवार को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसे मामलों में हाइकोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा. यह बार कौंसिल और स्टेट बार कौंसिल का मुद्दा है. उक्त जानकारी झारखंड राज्य […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसाेसिएशन के चुनाव में वाणिज्य कर से जुड़े अधिवक्ताआें का वाेटिंग राइट प्राप्त करने को लेकर दायर पीआइएल को हाइकोर्ट ने सोमवार को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसे मामलों में हाइकोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा. यह बार कौंसिल और स्टेट बार कौंसिल का मुद्दा है. उक्त जानकारी झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमेन राजेश कुमार शुक्ल ने दी. झारखंड स्टेट बार कौंसिल के अधिवक्ता महेश तिवारी ने न्यायालय में पक्ष रखा कि सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन का अपना अलग एसोसिएशन है और वे लोग अपने पदाधिकारियों का चुनाव स्वयं करते हैं.
इसलिए दो एसोसिएशन में वोट देने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. जिसे कोट ने मानते हुए बार कौंसिल को अपने स्तर से देखने को कहा और पीआइएल को खारिज कर दिया. इस संबंध में बार एसोसिएशन के निवर्तमान महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि चूंकि इस पीआइएल में बार एसोसिएशन को भी पार्टी बनाया गया था. इस कारण सोमवार को बहस के दौरान वे भी हाइकोर्ट में मौजूद थे.
उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी
बार एसोसिएशन चुनाव के सभी पद के उम्मीदवारों की फाइनल सूची चुनाव आयुक्तों ने जारी कर दी. चुनाव आयुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 97 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. 19 को मतदान होना है. इसलिए उम्मीदवारों को पांच दिन का समय मिलेगा.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने लगायी जोर
अध्यक्ष पद के दावेदार उमेश चंद्र दूबे ने सोमवार को अपने जूनियरों के साथ बार भवन परिसर में प्रचार किया. वे पुराना कोर्ट परिसर भी गये. महिला अधिवक्ताओं से उनके हित में कार्य करने की बात कही. वहीं विमल कुमार पांडेय ने भी बार भवन में अधिवक्ताओं से मिल कर वोट देने की अपील की. वहीं रथिंद्र नाथ दास और शंभू दयाल ने भी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर वोट देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement