ऐसी स्थिति में बुधवार के बाद लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे, जाे साेमवार यानी 14 मार्च काे खुलेंगे. झारखंड ग्रामीण बैंक की 210 आैर झारखंड वनांचल बैंक की 215 शाखाएं हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक की काेल्हान में 49 शाखाएं हैं, जिनमें पूरी तरह से काराेबार ठप रहेगा.
Advertisement
आज निपटा लें जरूरी काम, चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, ग्रामीण बैंक में 10-11 को हड़ताल
जमशेदपुर: अॉल इंडिया ज्वाइंट फाेरम (आइबॉक, बेफी, एआइबीइए) के आह्वान पर 10-11 काे देश भर में ग्रामीण बैंकाें में हड़ताल रहेगी. हड़ताल के कारण झारखंड में झारखंड ग्रामीण बैंक आैर झारखंड वनांचल बैंकाें की सभी शाखाआ 10-11 काे बंद रहेंगी. ग्रामीण बैंक के खाताधारियाें के पास केवल एक दिन यानी बुधवार का है, जिसका लाभ […]
जमशेदपुर: अॉल इंडिया ज्वाइंट फाेरम (आइबॉक, बेफी, एआइबीइए) के आह्वान पर 10-11 काे देश भर में ग्रामीण बैंकाें में हड़ताल रहेगी. हड़ताल के कारण झारखंड में झारखंड ग्रामीण बैंक आैर झारखंड वनांचल बैंकाें की सभी शाखाआ 10-11 काे बंद रहेंगी. ग्रामीण बैंक के खाताधारियाें के पास केवल एक दिन यानी बुधवार का है, जिसका लाभ उठाकर वे अपना जरूरी काम-काज निपटा सकते हैं. बैंकाें में गुरुवार आैर शुक्रवार काे हड़ताल का आह्वान किया गया है, जबकि शनिवार काे सैकेंड सेटरडे की छुट्टी है.
झारखंड ग्रामीण बैंक यूनियन के प्रमुख अर्जुन लाल ठाकुर, डीएन पांडेय ने बताया कि ग्रामीण बैंकाें के साथ सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. नेशनल बैंकाें के साथ आइबीए का जाे करार हुआ था, उसका लाभ ग्रामीण बैंकाें काे प्रदान नहीं किया जा रहा है. राष्ट्रीय बैंकाें काे सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन ग्रामीण बैंकाें काे इसके बारे में कुछ नहीं नहीं दिया जा रहा हैं. मित्रा कमेटी की सिफारिशाें का उनकी यूनियन पूरजाेर विराेध करती है. इस रिपाेर्ट में ग्रामीण बैंकाें में आैर नियुक्तियां नहीं करने का सिफारिश की गयी हैं. बैंकाें में हर दिन काम का बाेझ बढ़ रहा है, ऐसे में मैन पावर बढ़ाया जाना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement