जनशताब्दी के डिब्बे में पैर रखने की जगह नहीं
जमशेदपुर : मेगा ब्लॉक सह ट्रैफिक जाम को लेकर शनिवार को इस्पात एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था, जिसके कारण हावड़ा जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही. 200 से ज्यादा यात्री खड़े होकर गये. ट्रेन में सवार होने में भी परेशानी हुई. हालांकि जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने लोगों को समझाया.
ज्यादा भीड़ की वजह से 200 से ज्यादा यात्रियों को टिकट नहीं मिला. कईघर लौट गये, वहीं कई लोगों ने प्लेट फार्म टिकट लेकर की. कुछ के ट्रेन भीड़ की वजह से छूट गये. लगभग तीन बजे ही टिकट खत्म हो गया.
60 यात्रियों ने दिया फाइन : टाटानगर स्टेशन पर चलाये गये चेकिंग अभियान में 60लोगों को फाइन किया गया. हालांकि यात्रियों ने इसे लेकर हंगामा किया.