पुलिस ने अजय महाली के घर से आधार कार्ड व स्कूल प्रमाण पत्र जब्त किया है, जिसमें आशीष महाली बनकर सरेंडर करने वाला अजय महाली है इसकी पुष्टि हुई. इस संबंध में सोनारी पुलिस के दारोगा रामदेव प्रसाद सिंह के बयान पर सीतारामडेरा थाना में अजय महाली, अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा तथा आशीष महाली के खिलाफ छलपूर्वक अभियुक्त के स्थान पर आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कालीचरण की हत्या के मामले में मृतक के भाई गुरुचरण महतो के बयान पर सोनारी थाना में शंभू महाली, अशीष महाली, विकास यादव, बबुआ यादव, प्रमोद यादव, दीपक समेत अन्य तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आशीष महाली को तीन मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.