जमशेदपुर. जिले के अनट्रेंड शिक्षकों को ट्रेंड का वेतनमान दिया जायेगा लेकिन अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. इस आदेश के खिलाफ जिले के अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों ने रविवार को मोदी पार्क में बैठक की. इसकी अध्यक्षता उमानाथ सिंह ने की. इस दौरान कहा गया कि विभाग अनुकंपा पर बहाल हुए शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि इसे लेकर जिले भर के अनुकंपा पर बहाल शिक्षक शनिवार को (दोपहर 2 बजे) डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने मिलेंगे. अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गयी तो हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. बैठक में शांतिमय दत्ता, सरोज कुमार मंडल, कुलीन बिहारी कुइला, रंजीत झा, सुरेश दत्ता, गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
अनट्रेंड शिक्षकों को 4500 से 7000 तक का ग्रेड पे दिया जायेगा : डीएसइ
अनट्रेंड शिक्षकों को 3050 से 4590 रुपये तक का ग्रेड पे मिलता है. अब उन्हें 4500 से 7000 रुपये तक का ग्रेड पे दिया जायेगा. नियुक्ति की तिथि से एक साथ उक्त राशि मिलेगी. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने दी.