18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी से रोशन होंगे सीकेपी मंडल के स्टेशन

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों की खूबसूरती बढ़ाने की कवायद तेज हो गयी है. सीकेपी मंडल के राउरकेला, टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन को एलइडी से रोशन करने की तैयारी चल रही है, ताकि सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सके. दपू रेलवे के महाप्रबंधक ने इस योजना को मंजूरी भी […]

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों की खूबसूरती बढ़ाने की कवायद तेज हो गयी है. सीकेपी मंडल के राउरकेला, टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन को एलइडी से रोशन करने की तैयारी चल रही है, ताकि सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सके.

दपू रेलवे के महाप्रबंधक ने इस योजना को मंजूरी भी दे दी है. प्रथम चरण में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में करीब 13.50 लाख रुपये की लागत से एलइडी लगाने का काम किया जायेगा. इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है.
बिजली बचाने की पहल
सीकेपी रेल मंडल के डीइइ जनरल वीरेंद्र कुमार रुलानिया ने बताया कि रेलवे इन दिनों पानी और बिजली बचाने की दिशा में सक्रिय काम कर रहा है. इन्हीं कोशिशों के तहत बनायी गयी योजना में अगर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन नहीं है, तो प्लेटफार्म की 70 प्रतिशत लाइट बंद कर दी जायेंगी. ट्रेन आने की सूचना के 20 मिनट पूर्व ही बंद 70 प्रतिशत लाइट को जलाया जायेगा. इस सिस्टम को सीकेपी स्टेशन पर शुरू कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो.
टाटानगर में हो रही है परेशानी
डीईई रुलानिया ने बताया कि टाटानगर स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन लगातार होने के कारण इस सिस्टम को लागू करने में दिक्कत हो रही है. लेकिन रेलवे बिजली खपत को कम करने के लिए कई प्रकार से अन्य दूसरे प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें