Advertisement
सोनू को मोबाइल चोरी में भेजा गया था रिमांड होम
रिमांड होम में किशोर की मौत का मामला. मुअावजे व कार्रवाई की मांग पर आज होगा घेराव 11 फरवरी को पकड़ा गया था किशोर जमशेदपुर : घाघीडीह रिमांड होम के बाल बंदी सोनू राम (14) की रिहाई से पांच घंटे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परसुडीह पुलिस के मुताबिक धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी […]
रिमांड होम में किशोर की मौत का मामला. मुअावजे व कार्रवाई की मांग पर आज होगा घेराव
11 फरवरी को पकड़ा गया था किशोर
जमशेदपुर : घाघीडीह रिमांड होम के बाल बंदी सोनू राम (14) की रिहाई से पांच घंटे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परसुडीह पुलिस के मुताबिक धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सोनू राम को कदमा पुलिस ने चंद्रकांत लिंका के घर से मोबाइल फोन चोरी के आरोप में 11 फरवरी को पकड़ा गया था.
उसके दायें पैर में जख्म था, जिसे लेकर वह काफी परेशान था. पैर का इलाज चल रहा था. सुबह सात बजे वह नहाने के बाद वापस लौटा और कुछ देरी के बाद फिर बाथरूम में जाकर फंदे से लटक गया. सुरक्षाकर्मी ने सोनू को फंदे से लटका देखा व सीडीपीओ संध्या रानी समेत पुलिस को सूचना दी. मामले में जेएचआरसी के मनोज मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
मौसी के साथ रहता था सोनू :सोनू राम धातकीडीह में अपनी मौसी के साथ रहता था. रिमांड होम आने के बाद उसका केस लड़ने वाला कोई नहीं था. सरकार की तरफ से उसे अधिवक्ता मिला था. रिमांड होम में उसकी मौसी एक-दो बार ही आकर उससे मिली थी. सोनू का एक रिश्ते में भाई भी कुछ दिनों पूर्व भटकते हुए ूपुलिस को मिला था, जिसे रिमांड होम में रखा गया था. उसे बाद में सोनू की मौसी छुड़ाकर ले गयी.
सोनू के घर गये थे दो सिपाही
मुखिया सागर मुखी ने बताया कि सोनू की मां भी धातकीडीह हरिजन बस्ती में ही रहती है. उसके घर 23 फरवरी की शाम रिमांड होम से दो सिपाही आये थे. दोनों ने सोनू राम की बुधवार को रिहाई की बात बताते हुए दो पेपर पर हस्ताक्षर करने काे कहा था. सोनू की मां ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिपाहियों पर दो हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे सोनू की मौसी के मोबाइल फोन पर रिमांड होम से कॉल आया कि सोनू अपने परिवार वालों से मिलने की इच्छा जाहिर कर रहा है. सूचना के बाद मौसी और सोनू की मां रिमांड होम जाने की व्यवस्था कर रही थीं. इस बीच सुबह 10 बजे फिर फोन आया कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है. मुखिया ने सवाल उठाया कि तीन घंटे के बाद रिमांड होम द्वारा आत्महत्या की सूचना परिजनों को क्यों दी गयी?
डीसी ऑफिस घेराव की चेतावनी
बस्ती के लोगों ने गुरुवार को रिमांड ूहोम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement