23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतका के पति व ससुर को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

जमशेदपुर: बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा निवासी जूली के परिजनों ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल में आदित्यपुर निवासी पति रंजीत पाठक व ससुर गोविंद पाठक की जमकर पिटाई कर दी. दोनों को अस्पताल में खदेड़-खदेड़ कर पीटा गया. वहां मौजूद होमगार्ड के जवानों ने दोनों को बचाया. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी […]

जमशेदपुर: बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा निवासी जूली के परिजनों ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल में आदित्यपुर निवासी पति रंजीत पाठक व ससुर गोविंद पाठक की जमकर पिटाई कर दी. दोनों को अस्पताल में खदेड़-खदेड़ कर पीटा गया. वहां मौजूद होमगार्ड के जवानों ने दोनों को बचाया. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी अंजनी तिवारी पहुंचे और दोनों को पकड़कर थाना ले गये. साकची पुलिस ने जूली देवी के मायके वालों का बयान लिया. घटना की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दे दी गयी है.
जूली पाठक का मायका बागबेड़ा रोड़ नंबर 6 में है. जूली देवी रविवार रात नौ बजे आदित्युपर रोड नंबर 13 स्थित ससुराल में फंदे से लटकती मिली थी. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह मायके वाले बागबेड़ा से एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे. मायके वालों ने पति रंजीत पाठक पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर आदित्यपुर थाना में जूली के पति पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गयी.
जूली को एक वर्ष पूर्व पिलाया था जहर
दादी इंदू देवी ने बताया कि रंजीत पाठक ने एक वर्ष पूर्व पोती जूली देवी को जहर पिला दिया था. स्थिति गंभीर होने पर उसे वह मायके छोड़कर चला गया. पुलिस को नहीं बताने और किसी तरह से बात मैनेज करने का दबाव बनाया. तब पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी. उन्होंने भी रंजीत पाठक पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
कई के रुपये लेकर भागा है रंजीत
बागबेड़ा मेें जूली के पड़ोसी अरविंद ने बताया कि रंजीत पाठक शादी के बाद बागबेड़ा में ही रहता था. वहां कई लोगों से चिटफंड के नाम पर रुपये वसूलकर वह भाग गया. फिर वह आदित्यपुर में रहने लगा. अरविंद ने रंजीत के बयान पर सवाल उठाया. उसका कहना था कि पति रंजीत पाठक का कहना है कि जूली ने दीवार की कांटी में पट्टा लगाकर फांसी लगायी. यह बात असंभव है. पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें