इससे पूर्व 20 फरवरी को बार के जीबी मीटिंग के दौरान हंगामा को देखते हुये चुनाव पर्यवेक्षक मौके से चले गये थे. बालेश्वर सिंह ने बताया कि जमशेदपुर बार के दोनों पक्ष के लोगों को आपस में बैठ कर विवाद समाप्त करने की बात कही थी. लेकिन दोनों ओर से नकारात्मक सूचना मिलने के बाद चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव तिथि फाइनल की.
Advertisement
चुनाव पर्यवेक्षक बालेश्वर सिंह ने की बार चुनाव की तिथि की घोषणा, दिये कई आदेश
जमशेदपुर :जमशेदपुर बार में दो पक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. बार चुनाव के पर्यवेक्षक बालेश्वर सिंह ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि तीन से पांच मार्च तक नामांकन, 11 से 18 मार्च तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे. 19 मार्च को चुनाव कराया जायेगा. […]
जमशेदपुर :जमशेदपुर बार में दो पक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. बार चुनाव के पर्यवेक्षक बालेश्वर सिंह ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि तीन से पांच मार्च तक नामांकन, 11 से 18 मार्च तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे. 19 मार्च को चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही सभी दावेदार चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.
23 फरवरी को मतदाता सूची जारी होगी. चुनाव पर्यवेक्षक श्री सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन करना है. जिसमें अधिवक्ताओं को सुधार करने को लेकर तीन दिन का समय दिया जायेगा. इसके बाद उस सूची को झारखंड राज्य बार कौंसिल को भेज दिया जायेगा. जिसे फाइनल करने के बाद मतदाता सूची संभवत: 29 फरवरी तक जारी कर दी जायेगी.
रिश्तेदार व जूनियर चुनाव कार्य में शामिल नहीं होंगे. बताया जाता है कि उम्मीदवार के रिश्तेदार और जूनियर अधिवक्ता को चुनाव कार्य में शामिल नहीं किया जायेगा. उन लोगों को चुनाव से संबंधित कोई कार्य की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जायेगी. इस दौरान वैसे अधिवक्ताअों को भी ड्यूटी नहीं दी जायेगी,जो उम्मीदवारों के काफी करीबी रह चुके हैं.
अधिवक्ता मर्यादा को बनाये रखे. पर्यवेक्षक बालेश्वर सिंह ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि चुनाव के दौरान वह अपनी मर्यादा को बनाये रखें. बालेश्वर सिंह पूर्व में भी मधुपुर, देवघर, गोड्डा सहित कई जिला में बार का चुनाव करा चुके हैं.
चुनाव एक नजर में
23-25 फरवरी : मतदाता सूची का प्रकाशन
29 फरवरी : मतदाताओं की फाइनल सूची जारी
1 व 2 मार्च : नामांकन पत्र की बिक्री
3 मार्च से 5 मार्च : नामांकन की प्रक्रिया
8 मार्च : छंटनी की प्रक्रिया
9 मार्च : नाम वापसी
11 मार्च से 18 मार्च : चुनाव प्रचार
19 मार्च : चुनाव
20 मार्च : मतगणना व रिजल्ट.
यह है 17 पद
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव (प्रशासनिक), सचिव (पुस्तकालय), कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष एवं 10 कार्यकारिणी सदस्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement