जमशेदपुर. मानगो को नगरपालिका बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. रविवार को आजसू पार्टी के बैनर तले मानगो को नगरपालिका बनाने की मांग पर मानगो डिमना चौक से मशाल जुलुस निकला गया.
जो मानगो चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. आजसू नेता शंभु चौधरी ने कहा कि मानगो की जनता को तीसरा मताधिकार नहीं मिला है, इससे मानगो का विकास रुक गया है. जनता अब अधिकार के लिए संघर्ष करेगी. मौके पर जितेंद्र यादव, समरेश सिंह, दीपक गुप्ता, रेणु आहूजा, सागर प्रसाद, रामबालक सिंह, विरेंद्र, टोनी सिंह आदि मौजूद थे.