जमशेदपुर. भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर बिष्टुपुर तुलसी भवन में शनिवार को आयोजित बैठक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता और नेता आपस में भिड़ गये, जिसमें 10 लोग घायल हो गये.पुलिस हस्तक्षेप और हल्का बल प्रयोग के बाद मामला शांत हुआ. चुनाव प्रभारी प्रदीप वर्मा, पर्यवेक्षक शिवशंकर उरांव और गुरविंदर सिंह शेट्टी भी किसी तरह वहां से बच कर निकले. हो हंगामे के बाद मानगो हाइवे स्थित एक होटल में आरएसएस और भाजपा नेताओं की मीटिंग हुई. इसके बाद चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इधर मनोज मिश्रा बने भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष : सर्वसम्मति से मनोज मिश्रा को भाजपा रांची महानगर का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. शनिवार को हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ मनोज मिश्रा की ओर से ही नामांकन किया गया. इसके बाद चुनाव प्रभारी ओम सिंह और चुनाव पर्यवेक्षणक विनय कुमार लाल और राज कुमार लाल ने मनोज मिश्रा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.
इन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया
वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रवक्ता संजय आजाद ने अधिकृत बयान जारी कर कहा है कि जमशेदपुर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हुई मारपीट में संघ का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था. यह पार्टी कार्यकर्ताओं की आपसी रंजिश है. इसमें बेवजह आरएसएस कार्यकर्ताओं का नाम लाया जा रहा है.