23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमाे ने 30 अप्रैल तक आंदाेलन रोका

जमशेदपुर : अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के चालकाें की न्यूनतम मजदूरी मामले काे लेकर 38 दिनों से चलाये जा रहे आंदाेलन काे झामुमाे ने 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. अांदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन की अध्यक्षता में निर्मल महताे गेस्ट हाउस […]

जमशेदपुर : अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के चालकाें की न्यूनतम मजदूरी मामले काे लेकर 38 दिनों से चलाये जा रहे आंदाेलन काे झामुमाे ने 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. अांदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन की अध्यक्षता में निर्मल महताे गेस्ट हाउस में एक बैठक की गयी.
श्री साेरेन ने बताया कि उपायुक्त अमिताभ काैशल ने न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य कुछ बिंदुआें की जांच के लिए एक बाेर्ड का गठन किया है और जांच का दायरा बढ़ाने के लिए दाे माह का वक्त मांगा है. झामुमाे ने जिला प्रशासन को तय समय से अधिक वक्त दिया है. श्री सोरेन ने बताया कि बोर्ड में अांदाेलनकारियाें की तरफ से एक प्रतिनिधित्व मांगा गया है. जिला प्रशासन को अंतिम मौका दिया गया है. इसके बाद अगर कन्वाई चालक चाहें तो आंदाेलन जारी रख सकते हैं. बशर्तें आंदाेलन-अनशन में पार्टी के झंडा-बैनर का इस्तेमाल नहीं हाेगा. न ही बड़े नेता इसमें प्रत्यक्ष हिस्सेदारी देंगे. बैठक में पूर्व सांसद सुमन महताे, माेहन कर्मकार, राजू गिरि, प्रमाेद लाल, लालटू महताे, महावीर मुर्मू, ज्ञान सागर प्रसाद, राेड़ेया साेरेन, कालपदाे गाेराई आदि माैजूद थे.
कन्वाइ चालकाें का आंदाेलन जारी रहेगा : यूनियन. अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर कन्वाइ चालकाें का आंदाेलन जारी रहेगा. आंदोलन 38वें दिन भी जारी रहा. आंदाेलन के क्रम में 40 पाेस्ट कार्ड प्रधानमंत्री काे लिखकर न्यूनतम मजदूरी नहीं देने की जानकारी दी गयी. बैठक में बड़ी संख्या में कन्वाई चालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें