जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में गुरुवार को कार्पोरेट जगत में व्यापार शिष्टाचार आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग के तहत यह आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं को पर्सनल इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के लिए आवश्यक टिप्स दिये गये. रिसोर्स पर्सन एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र पुलकित झुनझुनवाला ने […]
जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में गुरुवार को कार्पोरेट जगत में व्यापार शिष्टाचार आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग के तहत यह आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं को पर्सनल इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन के लिए आवश्यक टिप्स दिये गये. रिसोर्स पर्सन एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र पुलकित झुनझुनवाला ने छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि पर्सनल इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी के साथ जायें.
अगर पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी भी हो, तो इंटरव्यू में उसे झलकने न दें. इंटरव्यू से पहले संबंधित जॉब प्रोफाइल के बारे में जानकारी हासिल करें. उसी के अनुसार खुद को प्रस्तुत करें. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि हाथ मिलाने के तौर-तरीके सामने वाले व्यक्ति पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं. उन्होंने ऐसे 10-15 तरीके बताये.
इससे पूर्व कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने स्वागत भाषण दिया. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडी के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. टिस व एनयूएसएसडी द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का फाउंडेशन कोर्स पूरा कर चुकी छात्राओं के लिए यह आयोजन किया गया. इसमें ग्रेजुएट व वीमेंस कॉलेज की 250 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं.
दिये टिप्स
ग्रुप डिस्कशन (जीडी)
दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें व समझें, दूसरों की बातों को काटें नहीं, अपना विचार भी रखें, अपने ग्रुप को साथ लेकर चलें, डिस्कशन के अंत में एक साझे निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करें
पर्सनल इंटरव्यू (पीआइ)
खुद को एक मृदुभाषी की तरह प्रस्तुत करें, पहनावा जॉब से संबंधित हो, अधिक फैंसी व फैशनेबल दिखने से बचें. आत्मविश्वास के साथ जायें, अपने सभी कागजात व पूरी तैयारी के साथ जायें, यदि किसी प्रश्न का उत्तर न जानते होें, तो उसे स्वीकार करें.