जांच टीम डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपने की अंतिम अंतिम तिथि 20 फरवरी तय कर रखी है. जांच के क्रम में तीन सदस्यीय टीम ने शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी बीइइअो से स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका की फोटो प्रति मांगी थी. इसके लिए 15 फरवरी की समय-सीमा तय थी. इस अवधि के पूरा होने तक पोटका 2 को छोड़कर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका टीम को मिल चुकी है. माना जा रहा है कि जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही स्थापना की बैठक में विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
Advertisement
शिक्षक स्थानांतरण : स्थापना की बैठक टली, जांच टीम को नहीं मिली पोटका टू के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका
जमशेदपुर : शिक्षकों के स्थानांतरण की जांच कर रही प्रशासनिक टीम को अब तक पोटका-2 के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की प्रति नहीं मिल सकी है. इससे जांच व स्थापना में विलंब की संभावना बनने लगी है. बताया जाता है कि जांच टीम की रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण ही मंगलवार को स्थापना की बैठक […]
जमशेदपुर : शिक्षकों के स्थानांतरण की जांच कर रही प्रशासनिक टीम को अब तक पोटका-2 के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की प्रति नहीं मिल सकी है. इससे जांच व स्थापना में विलंब की संभावना बनने लगी है. बताया जाता है कि जांच टीम की रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण ही मंगलवार को स्थापना की बैठक नहीं हो सकी.
जांच टीम डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपने की अंतिम अंतिम तिथि 20 फरवरी तय कर रखी है. जांच के क्रम में तीन सदस्यीय टीम ने शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी बीइइअो से स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका की फोटो प्रति मांगी थी. इसके लिए 15 फरवरी की समय-सीमा तय थी. इस अवधि के पूरा होने तक पोटका 2 को छोड़कर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका टीम को मिल चुकी है. माना जा रहा है कि जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही स्थापना की बैठक में विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
अभ्यावेदन देने के बाद भी नहीं हुआ स्थानांतरण
30 जनवरी को शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची सार्वजनिक करने से डीएसइ की अोर से शिक्षकों से अभ्यावेदन मांगा था. अभ्यावेदन को स्थानांतरण का आधार बनाया गया. करीब चार दर्जन शिक्षकों का अभ्यावेदन देने के बाद भी स्थानांतरण नहीं किया गया. इसमें कई पोटका, पटमदा अौर जमशेदपुर प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं. दूसरे प्रखंडों के 11 शिक्षकों का स्थानांतरण भी नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement