जमशेदपुर: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 16 फरवरी से आरंभ हो रही है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय की ओर से लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में मैट्रिक के 65 और इंटरमीडिएट के 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 33 परीक्षा केंद्रों (मैट्रिक-इंटर) के केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त वीक्षक और 8 केंद्रों पर बेंच-डेस्क की आवश्यकता बतायी गयी है.
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन केंद्रों पर कार्यरत शिक्षकों के अलावा वीक्षक के रूप में 477 अतिरिक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबकि आठ केंद्रों पर 333 बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं. विद्या निकेतन उवि में सर्वाधिक बेंच-डेस्क की जरूरत : डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हल्दीपोखर स्थित विद्या निकेतन उच्च विद्यालय में सबसे अधिक बेंच-डेस्क की आवश्यकता बतायी गयी है. इस केंद्र पर 150 बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही 35 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. यहां 7 स्कूलों के 1099 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
कहां कितने अतिरिक्त वीक्षकों की जरूरत
टाटा वर्कर्स यूनियन उवि, सिदगोड़ा : 07 / पीपुल्स एकेडमी उवि, न्यू बाराद्वारी : 07 / टाटा वर्कर्स यूनियन उवि, कदमा : 04 / राजस्थान विद्या मंदिर उवि, साकची : 16 / हिंदुस्तान मित्र मंडल उवि, गोलमुरी : 07 / हरिजन उवि, भालुबासा : 02 / जमशेदपुर उवि, धातकीडीह : 09 / सरदार माधव सिंह बालिका उवि, साउथ पार्क : 09 / जमशेदपुर बालिका उवि, साकची : 14 / सेंट्रल करीमिया उवि, साकची : 15 / आरपी पटेल उवि, जुगसलाई : 12 / आदिवासी उवि, सीतारामडेरा : 04 / गुरुनानक उवि, मानगो : 08 / एसएस प्लस टू उवि, पटमदा : 18 / प्रोजेक्ट बालिका उवि माचा, पटमदा : 05 / पटमदा कॉलेज जल्ला, पटमदा : 05 / आदिवासी प्लस टू उवि, बांगुड़दा : 13 / बालक बालिका मवि, बांगुड़दा : 16 / उच्च विद्यालय जादूगोड़ा : 24 / प्रोजेक्ट बालिका उवि, पोटका : 04 / गिरि भारती उवि, हल्दीपोखर : 20 / विद्या निकेतन उवि, हल्दीपोखर : 35 / उच्च विद्यालय तिरिलडीह : 20 / उच्च विद्यालय गितिलता : 40 / जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 35 / जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, मानगो : 20 / केएमपीएम इंटर कॉलेज, बिष्टुपुर : 30 / द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, साकची : 12 / कबीर मेमोरियल इंटर कॉलेज : 15 / टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज, गोलमुरी : 06 / जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स : 10 / एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह : 20 / उर्दू उच्च विद्यालय, टेल्को : 15
उवि गितिलता में 40 अतिरिक्त वीक्षक
दूसरी ओर, उच्च विद्यालय गितिलता में सबसे अधिक अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. यहां 40 अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. यहां 4 स्कूलों के 382 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
कहां कितने बेंच-डेस्क की जरूरत
जमशेदपुर उवि, धातकीडीह : 20 / संत रॉबर्ट उवि, परसुडीह : 25 / उवि जादूगोड़ा : 48 / विद्या निकेतन उवि, हल्दीपोखर : 150 / उवि तिरिलडीह : 15 / उवि गितिलता : 10 / जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 35 / उर्दू उच्च विद्यालय, टेल्को : 30
”मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार वीक्षक, बेंच-डेस्क व अन्य उपस्कर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसकी भी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
-मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी